*जिला पुलिस कप्तान द्वारा नववर्ष पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने, व्यापक सुरक्षा प्रबंध के दिए निर्देश *
● *संपूर्ण जिले को 03 अनुविभाग में विभाजित कर की जा रही है आवश्यक सुरक्षात्मक कार्यवाही*
● *पुलिस की 21 पेट्रोलिंग पार्टियों द्वारा क्षेत्र अंतर्गत किया जा रहा है लगातार पेट्रोलिंग*
● *संपूर्ण जिले में 25 महत्वपूर्ण स्थानों पर फिक्स पिकेट लगाकर किया जा रहा है आवश्यक सुरक्षा प्रबंध*
● *संपूर्ण जिले में नववर्ष पर शांति व्यवस्था एवं आवश्यक सुरक्षा प्रबंध 200 की संख्या में लगाया गया है पुलिस बल*
● *नववर्ष के पूर्व शांति समिति की बैठक आयोजित कर एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु की गई अपील*
● *नववर्ष के प्रथम दिन जिले के प्राकृतिक सुंदरता वाले स्थल, समस्त पिकनिक स्पॉट एव महत्वपूर्ण स्थल आदि में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु पर्याप्त संख्या में लगाया गया है पुलिस बल*
छत्तीसगढ़ परिदर्शन - बलौदाबाजार।
जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा जिले में नववर्ष के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु व्यापक स्तर पर सुरक्षा प्रबंध किया गया है, जिसके तहत *संपूर्ण जिले को 03 अनुविभाग में विभाजित किया गया* है। जिसमें बलौदाबाजार सेक्टर में *एसडीओपी बलौदाबाजार के निर्देशन में थाना सिटी कोतवाली, पलारी, हथबंद एवं चौकी करहीबाजार क्षेत्र अंतर्गत थाना एवं चौकी प्रभारी के साथ* पुलिस बल के माध्यम से सुरक्षा प्रबंध किया जा रहा है। भाटापारा अनुविभाग की *कमान एसडीओपी भाटापारा के हाथों में है, उनके निर्देशन में थाना भाटापारा शहर, भाटापारा ग्रामीण, सिमगा, सुहेला क्षेत्र में संबंधित थाना प्रभारियों के माध्यम से आवश्यक सुरक्षा प्रबंध* हेतु लगातार कार्यवाही संपादित किया जा रहा है। ईसी क्रम में *थाना कसडोल, लवन, राजादेवरी, गिधपुरी, गिधौरी, चौकी गिरौदपुरी, बया, सोनाखान थाना/चौकी क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था का दायित्व उप पुलिस अधीक्षक कैम्प कसडोल के कंधों पर है, उनके निर्देशन में संबंधित थाना एवं चौकी प्रभारियों के* साथ पुलिस बल द्वारा आवश्यक सुरक्षा प्रबंध किया जा रहा है। साथ ही पूरे जिले में नववर्ष पर्व के दौरान *अत्यंत तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वाले, मोडिफाइ साइलेंसर का उपयोग करने वाले एवं शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई कर समुचित यातायात व्यवस्था के लिए उप पुलिस अधीक्षक यातायात के निर्देशन में यातायात शाखा बलौदाबाजार, भाटापारा, सिमगा एवं कसडोल के माध्यम से समुचित यातायात व्यवस्था संपादित* की जा रही है।
ईसके अतिरिक्त *संपूर्ण जिले में पुलिस की 21 पेट्रोलिंग पार्टियां लगाई गई है, जिनके द्वारा आज रात्रि 08.00 बजे से ही क्षेत्र अंतर्गत लगातार पेट्रोलिंग कर सुरक्षा प्रबंध किया जा रहा है।* जिले में गार्डन चौक, बस स्टैंड बलौदाबाजार, साईं मंदिर चौक पलारी, लवन बस स्टैंड, पुराना थाना चौक कसडोल, अस्पताल चौक भाटापारा सहित 24 महत्वपूर्ण स्थानों का चिन्हांकन कर फिक्स पिकेट्स के रूप में पुलिस बल लगाया गया है। *इस दौरान संपूर्ण जिले में नववर्ष के दौरान शांति व्यवस्था एवं समुचित यातायात व्यवस्था हेतु कुल 200 का पुलिस बल विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों में लगाया* गया है। नववर्ष के पूर्व पुलिस बल द्वारा जिले के *समस्त थाना एवं चौकी में शांति समिति की बैठक भी आयोजित की गई है, जिसमें क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण, वरिष्ठ एवं सम्माननीय नागरिक गण, डीजे, होटल संचालकों की उपस्थिति में नववर्ष में आपसी समन्वय स्थापित कर शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु निर्णय* लिया गया है।
दिनांक 01.01.2025 नववर्ष के प्रथम दिन जिले के प्राकृतिक सुंदरता वाले स्थल, समस्त पिकनिक स्पॉट एव महत्वपूर्ण स्थल आदि में भी शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु पर्याप्त संख्या में सुरक्षा प्रबंध आदेशित* किया गया है। जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा आप सबसे अपील नववर्ष में शांति एवं सुरक्षा प्रबंध बनाए रखने हेतु पुलिस बल का सहयोग करें एवं किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें।
