*प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के 20 हजार हितग्राहियो द्वारा आज किया गया वृक्षारोपण*
बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ परिदर्शन।
कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार एवं CEO जिला पंचायत दिव्या अग्रवाल के मार्गदर्शन में आज दिनांक 14 जुलाई को एक पेड़ माँ के नाम अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के वर्ष 2024 25 में पूर्ण 20 हजार आवास में वृक्षारोपण किया गया।
जिला बलौदाबाजार भाटापारा को वर्ष 2024 25 में 48137 आवास का लक्ष्य मिला था, जिसमे से 20287 आवास का निर्माण पूर्ण हो गया है। जिसमे से जनपद पंचायत बलौदाबाजार में 4671, भाटापारा में 3184, कसडोल में 3963, पलारी में 4605, सिमगा में 3862, इस प्रकार जिला में कुल पूर्ण 20287 आवास के हितग्राहियो द्वारा अपने घरों में फलदार एवं छायादार पौधे, जिला प्रशासन के सहयोग से वृक्षारोपण किया गया।
एक पेंड मां के नाम अंतर्गत इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में आवास की हितग्राहियो के साथ साथ जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारियों, के साथ साथ बड़ी संख्या में आम नागरिकगण शामिल हुवे। बहुत उत्साह के साथ पूरे जिला में आवास के हितग्राहियो के यहां वृक्षारोपण किया गया।


