छत्तीसगढ़ परिदर्शन -बलौदाबाजार।
● *जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा 35वां सड़क सुरक्षा माह का किया जाएगा आयोजन*
● *दिनांक 04.01.2025 से 31.01.2025 तक जिले में मनाया जावेगा सड़क सुरक्षा माह*
● *बच्चों में यातायात जागरूकता हेतु स्कूलों में निबंध, स्लोगन पेंटिंग आदि प्रतियोगिता का किया जाएगा आयोजन*
● *हेलमेट जागरूकता रैली का आयोजन कर शहर में किया जाएगा भ्रमण*
● *सार्वजनिक स्थान, हाट बाजार में यातायात रथ जागरूकता का अभियान चलाया जाएगा*
● *यातायात जागरूकता रैली एवं चौपाल के माध्यम से जिले के विभिन्न स्थानों में लोगों को यातायात नियमों के पालन की दी जाएगी समझाईस*
● *वाहन चालकों के लिए लगाया जाएगा नेत्र शिविर एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर*
● *जागरूकता माह कार्यक्रम के तहत पूरे माह आयोजित किए जाएंगे विविध कार्यक्रम*
जिला बलौदाबाजार-भाटापारा में 35वां सड़क सुरक्षा माह 2025 कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिला बलौदाबाजार-भाटापारा यातायात पुलिस द्वारा जिले में *दिनांक 04.01.2025 से 31.01.2025 तक सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम का आयोजन* किया जाएगा। इस दौरान यातायात पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा प्रति दिवस भीड़-भाड़ वाले चौक चौराहों, स्थानों में पाम्पलेट, लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के संबंध में समझाईश दिया जावेगा। साथ ही स्कूलों में स्लोगन, चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कर स्कूली बच्चों को यातायात नियमों एवं सजगता आदि की जानकारी प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त भारी वाहन, बस, ऑटो चालकों के लिए नेत्र जांच, स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का भी आयोजन किया जाएगा।
इस संपूर्ण अभियान में पूरे माह विविध आयोजन कर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा। कार्यक्रम में ग्राम, शहर के विभिन्न चौक-चौराहों में वाहन चालकों को यातायात नियमों के संबंध में तैयार पाम्पलेट का वितरण कर यातायात नियमों का पालन एवं सड़क परिवहन के दौरान हमेशा सजगता बरतने हेतु समझाइश दिया जाएगा। पूरे माह यातायात नियमों का पालन करने वाले, हेलमेट धारण करने वाले वाहन चालकों को प्रोत्साहित किया जाएगा तथा नियमों का पालन नहीं करने वाले लोगों को समझाइश दिया जाएगा। यातायात जागरूकता माह में हाईवे के किनारे बसे गांव के सरपंचों एवं ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों का यातायात जागरूकता के संबंध में सभा आयोजित करना, जिला सीमा के अंतर्गत चलने वाले मध्यम एवं भारी वाहनों को गति सीमा 40 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक न चलने हेतु अनुरोध पत्र प्रेषित करना। सांथ ही बिना नंबर वाहनों को मौके पर नंबर लेखन कार्य करना तथा रोड में चलने वाले सभी वाहनों में रेडियम पट्टी लगाने हेतु प्रोत्साहित करने संबंधी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिला बलौदाबाजार-भाटापारा यातायात पुलिस की अपील सुरक्षित एवं सुगम परिवहन के लिए यातायात नियमों का सदैव पालन आवश्यक है, इससे आमजनों द्वारा अनुशासित होकर वाहन चालन किया जाएगा, *जिले में सुरक्षित परिवहन के लिए आमजनों का भी परस्पर सहयोग अत्यंत आवश्यक* है।
