www.chhattisgarhparidarshannews.in

*नाम निर्देशन केंद्र धाराशिव मे नामांकन प्रक्रिया संपन्न*


  * बलौदाबाजार जनपद के नाम निर्देशन केंद्र धाराशिव में 10 ग्राम पंचायतों के सरपंच व पंच पदों के लिए नामांकन प्रक्रिया संपन्न*


छत्तीसगढ़ परिदर्शन -बलौदाबाजार।


त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर नामांकन प्रक्रिया दिनांक 27 जनवरी से 3 फ़रवरी तक चली। जिसमें बलौदाबाजार जनपद पंचायत के नाम निर्देशन केंद्र धाराशिव में कुल 10 ग्राम पंचायतों के सरपंच और पंच पदों के लिए उम्मीदवारों ने अपने नामांकन फॉर्म भरे। चुनावी माहौल में बढ़ती सरगर्मियों के बीच विभिन्न प्रत्याशियों ने अपनी अपनी उम्मीदवारी दर्ज कराई।आज अंतिम दिन भी प्रत्याशियों की लम्बी भीड़ नामांकन जमा करते देखने कों मिला। नाम निर्देसन केंद्र धाराशिव के प्रभारी अधिकारी जयेंन्द्र कंवर ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण रही और उम्मीदवारों ने आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने फॉर्म जमा किए। दस अलग अलग पंचायतों से कुल 49 उम्मीदवारों ने सरपंच पद के लिए नामांकन फार्म भरा। ग्राम पंचायत धाराशिव में सरपंच पद के लिए ओबीसी महिला आरक्षित है जिसमें दो महिला प्रत्याशीयों ने नामांकन फार्म भरा है। जिसमें क्रमशः (1) शीला देवी रजक तथा (2)सम्मे बाई पटेल का नाम शामिल है। वही धाराशिव में 18 वार्डों के लिए पंच पद हेतु कुल 34 प्रत्याशियों ने नामांकन फार्म भरा है 


 ग्राम पंचायत कुम्हारी में अनारक्षित महिला हेतु कुल 6 प्रत्याशीयों ने फार्म भरा है जिसमें (1)कलावती छत्रिय (2) पुष्पा बाई साहू (3) करिश्मा गायकवाड (4)भारती योगी (5) कल्याणी निषाद (6) सहोदरा बाई यादव। वही कुम्हारी में 10 वार्डों के लिए पंच पद हेतु कुल 21 प्रत्याशियों ने फार्म भरा है।


ग्राम पंचायत खैन्दा में अनारक्षित महिला सरपंच पद हेतु कुल 7 प्रत्याशियों ने फॉर्म भरा है। जिनमे (1) आशा कोशले (2) निर्मला देवी साहू (3) तिरपति कोशले (4) योगेश्वरी वर्मा (5) पूजा कुर्रे (6) लक्ष्मी भारद्वाज (7) राम प्यारी रजक। वही खैन्दा में 16 वार्डों के लिए पंच पद हेतु कुल 26 प्रत्याशियों ने फार्म भरा है।


ग्राम पंचायत जामडीह अनारक्षित मुक्त सरपंच पद के लिए कुल 2 प्रत्याशी ने नामांकन फार्म भरा है जिनमे क्रमशः (1) मनमोहन पंकज तथा (2) होरेलाल वर्मा। वही जामडीह में 10 वार्डों के लिए पंच पद हेतु कुल 11 प्रत्याशीयों ने फार्म भरा है। 


ग्राम पंचायत चिरपोटा में अनुसूचित जाति महिला आरक्षण से कुल पांच सरपंच प्रत्याशियों ने फार्म डाला है जिनमे (1)सुलेखा डहरिया (2) सुशीला बाई बंजारे (3) उषा घृतलहरे (4) चित्ररेखा बाई डहरिया (5) दीपा डहरिया। वही चिरपोटा में 10 वार्डों के लिए पंच पद हेतु कुल 15 प्रत्याशियों ने फार्म भरा है।


 ग्राम पंचायत खैरा में अनुसूचित जाति मुक्त आरक्षित सरपंच पद के लिए कुल 11 प्रत्याशियों ने नामांकन फार्म भरा है जिनके नाम क्रमशः (1) अशोक कोशले (2) नन्दकुमार बंजारे (3) लोकनाथ नवरंगे (4) नोहर दास बांधे (5) संतुराम बंजारे (6) ओमप्रकाश बंजारे (7) ईश्वर डहरिया (8) श्रीमती कमलेश बंजारे (9) अजय कुमार कठौत्रे (10) राकेश कुमार बंजारे (11) हीराप्रकाश मिरि है। वही खैरा में 14 वार्डों के लिए पंच पद हेतु कुल 38 प्रत्याशियों ने फार्म भरा है।


ग्राम पंचायत बम्हनपूरी में अनुसूचित जनजाति मुक्त में कुल 3 प्रत्याशियों ने फार्म भरा है जिनमे (1) सियाराम पैकरा (2) बबलू कुमार पैकरा (3) हिस्साराम पैकरा। बम्हनपूरी में 15 वार्डों के लिए पंच पद हेतु कुल 32 प्रत्याशी ने फार्म भरा है।


ग्राम पंचायत कोहरौद में अनुसूचित जनजाति मुक्त सरपंच पद के लिए कुल 3 प्रत्याशियों ने फार्म भरा है जिनमे (1) दुकल्हा राम ध्रुव (2) बेदूराम पैकरा (3) मनोज कुमार ध्रुव है। कोहरौद में 20 वार्डों के लिए पंच पद हेतु कुल 32 प्रत्याशियों ने फॉर्म भरा है।


 ग्राम पंचायत कारी में अन्य पिछड़ा वर्ग मुक्त सरपंच पद के लिए कुल 6 प्रत्याशियों ने फार्म भरा है। जिनमे (1) गीताराम रजक (2) रामबिलास पटेल (3) केशव साहू (4) तनुज कुमार पटेल (5) राजेंद्र साहू (6) शिवचरण साहू नाम शामिल है। कारी में 10 वार्डों के लिए पंच पद हेतु कुल 26 प्रत्याशियों ने फार्म भरा है 


वही ग्राम पंचायत बगबुड़ा में अनारक्षित महिला सरपंच पद के लिए (1) इन्द्राणी वर्मा (2) धनेश्वरी साहू (3) मोंगरा बाई गायकवाड़ (4) सेवती बाई वर्मा (5) सुमन बाई वर्मा का नाम शामिल है। वही बगबुड़ा में 14 वार्डो में पंच पद के लिए कुल 23 प्रत्याशियों ने फार्म भरा है।


नामांकन फार्म जमा कार्यक्रम के पश्चात आगामी 6 फ़रवरी तक नामांकन पत्रों की स्कूटनी की जाएगी। जिसके बाद योग्य प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की जाएगी। उसके पश्चात चुनाव चिन्ह आवंटित किया जायेगा। बताते चले कि ग्रामीण क्षेत्रों में सरपंच और पंच पदों के लिए हो रहे इन चुनावों को लेकर मतदाताओं में भी उत्साह देखा जा रहा है। उम्मीदवार अपने-अपने क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान शुरू कर चुके हैं और चुनावी रणनीतियां बना रहे हैं।चुनाव चिन्ह मिलने के बाद आगामी दिनों में प्रचार अभियान और तेज होने की संभावना है। निर्वाचन आयोग ने सभी प्रत्याशियों से आचार संहिता का पालन करने की अपील की है और निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराने का आश्वासन दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने