*नव नियुक्त जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुहे से शिक्षक संघ की सौजन्य मुलाकात*
*पदोन्नति सहित कई मुद्दों पर हुई चर्चा*
बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ परिदर्शन
जिले में हाल ही में पदस्थापित जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुहे से आज छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर शिक्षक प्रतिनिधियों ने प्रधान पाठक पदोन्नति, लंबित परीक्षा अनुमति सहित शिक्षकों से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।मुलाकात के दौरान शिक्षक संघ ने प्रधान पाठक पदोन्नति प्रक्रिया में आ रही बाधाओं और विलंब की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए शीघ्र कार्यवाही की मांग की। साथ ही शिक्षकों को लंबित परीक्षाओं में सम्मिलित होने हेतु आवश्यक प्रशासनिक अनुमति दिए जाने पर भी जोर दिया गया।
प्रतिनिधिमंडल में जिला अध्यक्ष कोमल प्रसाद साहू, ब्लॉक अध्यक्ष मुरीत श्रीवास, गणेश राम साहू, संत कुमार साहू, लोचन प्रसाद बांधे, जिला उपाध्यक्ष पिंकी चन्द्राकर एवं रितु मेश्राम, जिला सचिव ललित देवांगन, कोषाध्यक्ष बुद्धदेव वर्मा, दयाराम ध्रुव सहित कई शिक्षक सम्मिलित हुए।जिला शिक्षा अधिकारी गुहे ने सभी सुझावों को गंभीरता से सुनते हुए सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज की रीढ़ हैं और उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता में रहेगा।शिक्षक संघ द्वारा इस मुलाकात को सौहार्द्रपूर्ण और सकारात्मक बताया गया है तथा उम्मीद जताई गई है कि आगामी दिनों में लंबित विषयों पर ठोस प्रगति देखने को मिलेगी।
