www.chhattisgarhparidarshannews.in

*सतनामी समाज के अधिकारों के लिए दिल्ली तक लड़ाई लड़ने तैयार – एल.एल. कोशले ने केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले से की विशेष भेंट*


*सतनामी समाज के अधिकारों के लिए दिल्ली तक लड़ाई लड़ने तैयार – एल.एल. कोशले ने केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले से की विशेष भेंट*

छत्तीसगढ़ परिदर्शन -बलौदाबाजार।

प्रगतिशील छत्तीसगढ़ के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष एल.एल. कोशले ने छत्तीसगढ़ के सामाजिक और राजनीतिक परिदृश्य में सतनामी समाज की भागीदारी सुनिश्चित करने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री श्री रामदास आठवले से रायपुर में शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने समाज की विभिन्न समस्याओं को लेकर विस्तार से चर्चा की और मांगों का ज्ञापन सौंपा।

कोशले ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि छत्तीसगढ़ में सतनामी समाज की जनसंख्या काफी बड़ी है, इसके बावजूद वर्तमान राज्य सरकार में प्रतिनिधित्व नगण्य है। उन्होंने पूर्ववर्ती सरकारों की तुलना करते हुए कहा कि पहले के मंत्रीमंडलों में समाज से दो-दो मंत्री होते थे, परन्तु इस बार केवल एक ही मंत्री को स्थान मिला है। कोशले ने मंत्रीमंडल विस्तार में सतनामी समाज से एक और मंत्री बनाए जाने की पुरजोर मांग की।

इसके साथ ही उन्होंने राज्यसभा में भी समाज को प्रतिनिधित्व दिए जाने की मांग उठाई, जिससे समाज की आवाज़ राष्ट्रीय स्तर पर बुलंद की जा सके। उन्होंने कहा कि समाज आज भी भेदभाव और उत्पीड़न का शिकार हो रहा है। बरसात के मौसम में गरीब तबके के लोगों के घरों को तोड़े जाने जैसी घटनाएँ उनके जीवन को संकट में डाल रही हैं। उन्होंने सरकारी मशीनरी द्वारा किए जा रहे ऐसे उत्पीड़न पर अविलंब रोक लगाने की मांग की।

केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने एल.एल. कोशले और उनके साथ आए प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुनते हुए दिल्ली आकर विस्तृत चर्चा करने का निमंत्रण दिया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि समाज की मांगों को उचित मंच पर उठाया जाएगा और समाधान के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा।

इस अवसर पर एच.एल. रात्रे, टी.एस. चतुर्वेदी, रमेश बंजारे और विजय टंडन सहित कई वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि समाज के साथ हो रहे अन्याय के विरुद्ध अब चुप नहीं बैठा जाएगा।

इस मुलाकात को सतनामी समाज के अधिकारों और प्रतिनिधित्व को लेकर एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में देखा जा रहा है, जिससे आने वाले समय में समाज को राजनीतिक और सामाजिक न्याय मिलने की उम्मीद है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने