*जिला पंचायत सदस्य पद क्षेत्र क्रमांक 11 से राधिका नेताम प्रबल एवं विजयी प्रत्याशी*
छत्तीसगढ़ परिदर्शन -बलौदाबाजार।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं, और इस बीच एक नाम तेजी से सुर्खियों में है – राधिका नेताम । क्षेत्र क्रमांक 11 से जिला पंचायत सदस्य पद के लिए बीजेपी से अधिकृत प्रत्याशी श्रीमती राधिका नेताम एक मजबूत और लोकप्रिय प्रत्याशी के रूप में उभर रही हैं। कोनारी निवासी वर्तमान सरपंच विश्राम पटेल जी जिनका क्षेत्र में सक्रियता और जनसेवा के प्रति समर्पण ने उन्हें जनता के बीच विशेष पहचान दिलाई है। उनकी ही धर्मपत्नी राधिका नेताम इस बार महिला सशक्तिकरण के रूप में चुनावी मैदान में उतरी है। बताते चले की पटेल परिवार लंबे समय से सामाजिक एवं राजनैतिक कार्यों से जुड़े हुए है और क्षेत्र के विकास, शिक्षा तथा स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि उन्होंने हमेशा आम जनता की समस्याओं को गंभीरता से लिया है और उनके समाधान के लिए प्रयास किए हैं।
**पिछड़ी व दूरस्थ इलाकों को ऊंचाई तक पहुंचाना अहम भूमिका होगी**
राधिका ने अपने विचार और प्राथमिकताएं स्पष्ट कीं।राधिका नेताम ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में सर्वांगीण विकास करना है। उन्होंने शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मूलभूत मुद्दों पर विशेष ध्यान देने की बात कही। खासकर, युवतियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए ठोस कदम उठाने का वादा किया। उन्होंने कहा, “आज भी हमारे समाज में बेटियों की शिक्षा और उनके स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं नजरअंदाज की जाती हैं। इसे सुधारने के लिए मैं हर संभव प्रयास करूंगी।”स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर राधिका ने अपने क्षेत्र के जनता के बीच अपना विचार साँझा किया है कि ग्रामीण और पिछड़े इलाकों में आज भी प्राथमिक चिकित्सा सुविधाओं की कमी है। इसके समाधान के लिए वे क्षेत्र में स्वास्थ्य केंद्रों की संख्या बढ़ाने और उनकी गुणवत्ता सुधारने के लिए काम करेंगी। उन्होंने यह भी वादा किया कि जरूरतमंद लोगों के लिए विशेष योजनाएं चलाई जाएंगी।राधिका ने युवाओं के रोजगार पर भी अपनी चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के युवाओं के लिए स्किल डेवलपमेंट सेंटर्स की स्थापना की जाएगी, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें। क्षेत्र के किसानों के लिए भी उन्होंने अनेक योजनाएं लाने का संकल्प लिया। कविता ने जोर देते हुए कहा, “क्षेत्र के हर वर्ग को साथ लेकर चलना और उनकी समस्याओं का समाधान करना मेरी प्राथमिकता होगी। मैं राजनीति में सेवा के उद्देश्य से आई हूं।”राधिका के नामांकन के दौरान उनके समर्थकों की बड़ी संख्या मौजूद रही, जिन्होंने उन्हें पूरा समर्थन और विश्वास दिलाया। उन्होंने जनता से भी अपील की कि वे विकास के इस संकल्प में उनका साथ दें।राधिका का यह कदम क्षेत्र में एक नई राजनीति की दिशा तय कर सकता है, जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, और रोजगार जैसे मुद्दे प्राथमिकता में होंगे। अब देखना यह होगा कि आगामी चुनावों में जनता उनकी योजनाओं और विचारधारा पर कितना विश्वास जताती है
विकास कार्यों में पिछड़े हुए तथा दूरस्थ अंचलों को नई ऊंचाई तक पहुंचाना इस विषय पर चर्चा करते हुए कहा कि क्षेत्र के लोगों ने मुझे हमेशा ममता और स्नेह से अभिभूत हूं, मैं क्षेत्र के लोगों के लिए सरकार कि हर योजनाओं को ग्रामीण जनताओं तक पहुंचाने में मेरा एक मुख्य उद्देश्य होगी, और अभी भी विकास के एवज में काफी बदलाव लाने में अथक प्रयास किया जाएगा। इस क्षेत्र को विकास की नई ऊंचाई तक पहुंचाना मेरे जीवन का लक्ष्य है। क्षेत्र क्रमांक 11 में जितने भी गांव है जहां विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे तन-मन धन से सहयोग करने में आगे तत्पर रहूंगी । सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल होकर क्षेत्र वासियों की गरिमामई शुभाशीर्वाद प्राप्त कर सबके हृदय, प्रफुल्लित व आनंदित होंगे।
**चुनाव मे युवा वर्ग का विशेष महत्व**
उनके समर्थन में कई प्रमुख सामाजिक संगठन और युवा वर्ग आगे आ रहे हैं। चुनावी प्रचार के दरमियान उनके प्रचार में भारी संख्या में लोग शामिल होकर क्षेत्र में लगातार दौरा क़र रहे है ,जिस पर जनता का मिल रहा भरपूर आशीर्वाद से उनके बढ़ते जनाधार का अंदाजा लगाया जा सकता है। राधिका नेताम ने अपने प्रचार अभियान में विकास, पारदर्शिता और जनसेवा को प्राथमिकता देने का संकल्प लिया है। वे कहती हैं, "मेरा उद्देश्य जनता की सेवा करना और क्षेत्र के विकास को नई ऊंचाइयों तक ले जाना है। मैं सभी को भरोसा दिलाती हूं कि यदि मुझे मौका मिला, तो मैं पूरी ईमानदारी और निष्ठा से अपनी जिम्मेदारी निभाऊंगी।" क्षेत्र के चुनावी विश्लेषकों का मानना है कि राधिका नेताम का मजबूत जनसंपर्क और उनके कार्यों का सकारात्मक प्रभाव तथा उनकी लोकप्रियता उनकी जीत सुनिश्चित करता है। जिला पंचायत चुनाव में जनता का झुकाव इस बार राधिका पटेल की ओर साफ नजर आ रहा है। अपने सरल स्वभाव, सामाजिक कार्यों और विकासशील सोच के कारण राधिका नेताम लगातार लोगों का विश्वास जीत रही हैं। राधिका नेताम के समर्थन में विभिन्न सामाजिक संगठन, महिलाएं, किसान और युवा बड़ी संख्या में आगे आ रहे हैं। उनकी सभाओं और प्रचार अभियानों में लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है, जो उनके बढ़ते जनाधार का प्रमाण है।
**जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 11के वोटर आकड़े**
जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 11के अंतर्गत कुल 29 ग्राम पंचायत आते है यहां कूल वोटो को मद्देनज़र करे तो सबसे ज्यादा वोट अन्य पिछड़ा वर्ग का देखने को मिलता है जो करीब जो कूल का आधे प्रतिशत होगा तो वही वोटो की संख्या मे दूसरे नंबर अनुसूचित जाति का है एवं तीसरे नंबर पर बात करे अनुसूचित जनजाति है आंकड़े के आधार पर अगर वर्गवार वोटरो से जनसम्पर्क किया जाये तो बड़ी बहुमत से चुनाव जीता जा सकता है जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 11के अंतर्गत आने वाले पंचायत बलौदाबाजार जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले पंचायत धाराशिव, कुम्हारी, तुरमा, खैरा, हरदी, चितावर, सिंघारी, भालूकोना, डोंगरा, कोरदा। पलारी जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले पंचायत सलौनी, कानाकोट, धमनी, मुड़ियाडीह, खैरी, दतान ख, बांसबिनौरी, सोनारदेवरी, छेरकापुर, कोसमंदा, छड़िया, छेरकाडीह, गबौद, लच्छनपुर, गदहीडीह, ठेलकी, मल्लिन, कोनारी, तिल्दा।
