छत्तीसगढ़ परिदर्शन - पलारी।
आज जिला कार्यालय बलौदा बाजार में, *पूर्व विधायक प्रत्याशी प्रीतलाल कुर्रे* जिन्होंने आज जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 13 से अपना नामांकन दाखिल कर किया । इस चुनाव में मजबूती से अपनी दावेदारी पेश कर रही हैं।नामांकन के दौरान हजारों की संख्या में समर्थक उनके साथ मौजूद रहे, जिससे क्षेत्र में उनके मजबूत जनाधार से जीत का संकेत मिलता है। नामांकन दाखिल करने के बाद प्रीत लाल कुर्रे ने कहा कि उन्हें जनता का भरपूर समर्थन और आशीर्वाद मिल रहा है।
*जनता से किया विकास का वादा*
प्रीत लाल कुर्रे ने कहा कि अगर जनता ने उन्हें जीत का आशीर्वाद दिया, तो वे क्षेत्र के विकास के लिए सड़क, बिजली, पानी, शि ए,क्षा और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता देंगी। उन्होंने यह भी कहा कि पंचायत में पारदर्शी प्रशासन और जनहित की योजनाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। अब देखना होगा कि चुनावी माहौल में जनता का रुख किस ओर जाता है और क्या प्रीत लाल कुर्रे जनता का विश्वास जीतने में सफल होती हैं या नहीं।
