www.chhattisgarhparidarshannews.in

*जयकारों के बीच मनी शाकंभरी जयंती*


 *शाक सब्जी से सजा माता का दरबार*

*जयकारों के बीच मनी शाकंभरी जयंती*

छत्तीसगढ़ परिदर्शन - बलौदाबाजार।मरार पटेल महासंघ तत्वाधान में आराध्य देवी मां शाकम्भरी जयंती प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी राजधानी रायपुर के घड़ी चौक में बड़े हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया दानपुण्य का पर्व छेरछेरा और मरार समाज की आराध्य देवी माँ शाकंभरी जंयती के अवसर पर प्रसादी के रूप में निःशुल्क सब्जी वितरण किया जाता है इसी तारतम्मय मे जिला बलौदाबाजार भाटापारा के विकासखंड पलारी के ग्राम देवसुन्द्रा के गांधी चौक में छेरछेरा के पावन पर्व पर मां शाकंभरी की जयंती पटेल मरार समाज के बंधुओं द्वारा विधिवत तरीके से पूजा अर्चना कर मनाया गया जिसमें प्रसाद स्वरूप - शाक सब्जी टमाटर ,मूली ,पालक भाजी, गांठ गोभी ,फूल गोभी, लाल भाजी, बंधी,मिर्ची ,धनिया ,मेंथी , आलू, इत्यादि सब्जी वितरण किया गयाजिसमें हरदिया पटेल समाज जारा परिक्षेत्र के ग्राम देवसुंद्रा गण मान्य नागरिक कार्तिक राम पटेल ,मनहरण ,प्रभुराम ,फत्तेलाल,नोहरलाल,खिलन, लेखराम ,रामकुमार ,राजेंद्र ,सोहन, नंद कुमार ,नरेश ,रामेश्वर, सुखराम ,दिलीप ,पार्थ ,गजेंद्र, शैलेंद्र ,रामेश्वर ,मुरलीधर ,यासकरण ,चेतन,इत्यादि पटेल बंधु और समस्त मोहल्लेवासी एवं ग्रामवासी सम्मिलित हुए।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने