*पंचायतों में सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन, स्वच्छग्रहियों का किया गया स्वास्थ्य जांच*
बलौदाबाजार।छत्तीसगढ़ परिदर्शन
दीपक सोनी के मार्गदर्शन एवं सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल के नेतृत्व में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को सभी पंचायतों में आज सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें जिसमें स्वच्छाग्रहियों का स्वास्थ्य जांच कराया गया। इसके साथ ही श्रम कार्ड व आयुष्मान कार्ड बनाए गए
कार्यक्रम में स्वच्छाग्रहियों द्वारा अटल चबूतरा की सफाई, धार्मिक स्थानों की सफाई,स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत निर्मित परिसंपत्तियों की सफाई किया गया। यह अभियान 2 अक्टूबर तक चलेगा जिसमें जिले के सभी गांव में स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 को लोगों के व्यवहार में लाने के लिए प्रयास किया जाएगा ताकि लोग स्वच्छता को अपनाएं और अपने आस -पास को साफ रखें।
