www.chhattisgarhparidarshannews.in

**ट्रैक्टर के चपेट मे आने से महिला की मौत** **जानिए कहाँ के है मामला**

 











**ट्रैक्टर के चपेट मे आने से महिला की मौत**

**जानिए कहाँ के है मामला**

छत्तीसगढ़ परिदर्शन - बलौदाबाजार।जिला बलौदाबाजार भाटापारा के लवन तहसील के लवन सीरियाडीह मार्ग मे मंगलवार को ट्रैक्टर के चपेट मे आने से महिला की मौत हो गई दुर्घटना तहसील लवन थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सीरियाडीह का है आज सोमवार सुबह एक ट्रैक्टर में एक्सीडेंट हो गया जिससे मौके पर ही महिला की मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह 9 बजे के आसपास ग्राम सिरियाडीह से रेत भरकर ट्रैक्टर आ रहा था वही गांव के बाहर मोटरसाइकिल चालक द्वारा ट्रैक्टर के पीछे-पीछे चल रहा था कि मुख्य मार्ग में किसी व्यक्ति ने गिट्टी रखा था। वही सामने ट्रैक्टर चल रहा था पीछे मोटरसाइकिल सवार जो कि गिट्टी होने के कारण गाड़ी असंतुलित होकर गिर गया और उसमें पीछे में सवार महिला ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आ गई जिससे टेक्टर टायर में ट्रेक्टर की चपेट मे आने से महिला की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।तो वहीं चालक रोड किनारे दूर में जा गिरा जिससे उन्हें हल्की चोंटे ही आई मृतक महिला का नाम मंगली बाई साहू पिता रामगोपाल साहू उम्र 62 वर्ष ग्राम ससहा की है जो कि अपने रिश्तेदार यहां ग्राम सिरियाडीह में आई हुई थी वहीं लवन पुलिस को सुचना मिलते ही तत्परता से घटना स्थल पर पहुंच गयी और तत्परता के साथ जांच में जुट गई है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने