**ग्राम देवसुन्द्रा में कीया गया हनुमान चालीसा पाठ**
छत्तीसगढ़ परिदर्शन- पलारी
देव नगरी ग्राम देवसुन्द्रा में राम मन्दिर में भगवान श्री राम जी के प्राणप्रतिष्ठा की एक साल पुरा होने पर 22 जनवरी को गाधीं चौक देवसुन्द्रा में में संगीत मय रामायण पाठ व हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन कीया गया साथ ही भव्य राम मन्दिर की पहली वर्षगांठ 101 राम नाम की दीप प्रज्ज्वलित किया गया साथ ही इस अवसर पर प्रसादी वितरित भी किया गया कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र वर्मा ने किया इस अवसर पर रामखिलावन वर्मा ( राज प्रधान छ.ग.मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज पलारी राज) राजेन्द्र वर्मा भुपेन्द्र वर्मा घनश्याम वर्मा आनन्द साहु डॉ सालिक साहु खेमिन वर्मा कान्ति दुलेश्वरी कामनि ऊषा पटेल के साथ अधिक संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे
