*सीईओ जिला पंचायत ने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत बन रहे आवासों क़ा किया निरीक्षण*
*गुणवत्तापूर्ण एवं तकनीकी मापदंड के अनुरूप निर्माण के निर्देश*
छत्तीसगढ़ परिदर्शन -बलौदाबाजार।सीईओ जिला पंचायत दिव्या अग्रवाल ने मंगलवार को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत बलौदाबाजार विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत अर्जुनी, रवान एवं भरसेली में बन रहे आवासों का निरीक्षण किया। उन्होंने हितग्राहियों से घर- घर जाकर आवास निर्माण के सम्बन्ध में चर्चा किया और उप अभियंता, तकनीकी सहायक, आवास मित्र को गुणवत्तापूर्ण एवं तकनीकी मापदंड के अनुरूप आवास निर्माण कार्य किए जाने के साथ ही साथ रोजगार सहायकों को 90 दिवस की मजदूरी मनरेगा के तहत पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया।उन्होंने निरीक्षण के दौरान उपस्थित स्व सहायता समूह की महिलाओं से भी उनके द्वारा किये जा रहे गतिविधियों के संबंध मे चर्चा किया।निरीक्षण के दौरान सी ईओ जनपद पंचायत बलौदाबाजार फकीर चरण पटेल, आवास समन्वयक दुर्गाचरण डडसेना विकासखण्ड समन्वयक पूजा केरकेट्टा, उप अभियंता, तकनीकी सहायक, रोजगार सहायक, आवास मित्र, सरपंच, सचिव, स्व सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित रही।
