*ग्रामीण करेंगे सीधे योजनाओं की निगरानी, सितंबर तक पंचायत भवनों में चस्पा होंगे कोड*
पलारी। छत्तीसगढ़ परिदर्शन
केंद्र एवं राज्य सरकार की पहल पर योजनाओं में पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जनपद पंचायत पलारी केंद्र एवं राज्य सरकार की निर्देशों के पालन करते हुए अब मनरेगा योजना के तहत कराए जा रहे कार्यों की जानकारी ग्रामीण सीधे अपने मोबाइल से प्राप्त कर सकेंगे। इसके लिए जनपद पंचायत पलारी अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों के विशेष क्यूआर कोड तैयार किए गए हैं। इन्हें सितंबर माह तक प्रत्येक ग्राम पंचायत भवन में प्रदर्शित कर दिया जाएगा।
जनपद पंचायत सीईओ पी.एल. धुर्वे एवं मनरेगा पीओ अंजू भोगामी ने बताया कि क्यूआर कोड प्रणाली से आम नागरिक को योजनाओं से जुड़ी हर जानकारी तत्काल और पारदर्शी तरीके से मिलेगी। ग्रामीण अपने मोबाइल से कोड स्कैन करते ही विगत तीन वर्षों में स्वीकृत सभी कार्यों, स्वीकृत राशि, व्यय और प्रगतिरत कार्यों की सूची देख सकेंगे।
इसके साथ ही ग्राम पंचायत की मूलभूत जानकारी भी आसानी से उपलब्ध होगी। इसमें शामिल है—
कुल जॉब कार्डधारी एवं सक्रिय जॉब कार्ड की संख्या
100 दिवस कार्य पूर्ण करने वाले जॉब कार्डधारियों की जानकारी
पिछले तीन वर्षों में सृजित कुल मानव दिवस
कुल व्यय राशि
अधिकारियों ने बताया कि यह पहल न केवल योजनाओं की पारदर्शिता सुनिश्चित करेगी, बल्कि ग्रामीणों को कार्यों की प्रत्यक्ष निगरानी का अवसर भी प्रदान करेगी। इससे विकास कार्यों पर जनता की सीधी नजर बनी रहेगी और अनियमितताओं पर रोक लगेगी।ग्राम पंचायत भवनों में लगाए जाने वाले क्यूआर कोड के माध्यम से ग्रामीण घर बैठे अपने मोबाइल फोन से ही मनरेगा के तीन वर्षों की पूरी तस्वीर देख सकेंगे। शासन की डिजिटल पारदर्शिता की दिशा में यह कदम जनहित में एक महत्वपूर्ण पहल साबित होगा।
