www.chhattisgarhparidarshannews.in

*भरुवाडीह में विश्व स्तनपान सप्ताह पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित, माताओं को दी गई महत्वपूर्ण जानकारी*

 

*भरुवाडीह में विश्व स्तनपान सप्ताह पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित, माताओं को दी गई महत्वपूर्ण जानकारी*

*उपसरपंच भाव सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ आयोजन*

बलौदाबाजार | छत्तीसगढ़ परिदर्शन

ग्राम भरुवाडीह में उपसरपंच भाव सिंह की अध्यक्षता में विश्व स्तनपान सप्ताह (1-7 अगस्त) के उपलक्ष्य में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य माताओं और आम जनों को स्तनपान के महत्व और इसके लाभों के प्रति जागरूक करना था।

कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर निर्मला वर्मा ने बताया कि गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं की माताओं को बताया गया कि जन्म से छह माह तक केवल मां का दूध ही बच्चों के लिए सर्वोत्तम पोषण है। मां का पहला पीला गाढ़ा दूध जिसे कोलोस्ट्रम कहा जाता है, बच्चे के लिए प्राकृतिक टीका के समान होता है। यह नवजात की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है और शिशु को कई बीमारियों से बचाता है। 6 माह के बाद शिशु को पूरक आहार के साथ स्तनपान जारी रखना चाहिए, जिससे उनका शारीरिक और मानसिक विकास बेहतर हो सके। माताओं को पोषण युक्त आहार लेने और स्तनपान की सही तकनीकों के बारे में भी जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर निर्मला वर्मा, वित्तीय साक्षरता समन्वयक नम्रता साहू व कौशिल्या सोनवानी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता इंदिरा वर्मा, रेखा ध्रुव,सहायिकाएं द्रोपती, चैती ध्रुव, संगीता यादव, देवती, गुंजा वर्मा, लक्ष्मी यदु, दिलबाई यादव, रूही यादव, पंच बाई यादव, केसरी साहू,शिरूप यदु,सीता ध्रुव, सेमिल यादव, अंशु, उर्मिला, जाग्रति गाव की गर्भवती महिलाएं और माताएं उपस्थित रहीं।

इस वर्ष विश्व स्तनपान सप्ताह की थीम रही – “स्तनपान को प्राथमिकता दें – स्थायी सहायता प्रणालियां बनाएं”, जिसका उद्देश्य माताओं और शिशुओं के स्वास्थ्य को सशक्त बनाना और स्तनपान के प्रति समाज में सकारात्मक माहौल बनाना है।

कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें सभी को इस महत्वपूर्ण विषय पर सहयोग देने और जानकारी को आगे साझा करने की अपील की गई।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने