**बलौदाबाजार नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए दोनों दलों के प्रत्याशी सहित सभी वार्ड के पार्षदो ने भरे नामांकन**
छत्तीसगढ़ परिदर्शन - बलौदाबाजार।
बलौदा बाजार नगर पालिका परिषद के चुनाव को लेकर आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण रहा। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि होने के कारण भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों ने अपने-अपने प्रत्याशियों के साथ बड़ी संख्या में समर्थकों के बीच जोरदार शक्ति प्रदर्शन किया। भाजपा के प्रत्याशी अशोक जैन और कांग्रेस के प्रत्याशी सुरेंद्र जायसवाल ने भव्य जुलूस के साथ तहसील कार्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल किया।दोनों दलों ने अपने 21-21 पार्षद प्रत्याशियों के नामांकन भी दाखिल किए, जिससे कार्यालय में काफी चहल-पहल देखने को मिली। समर्थकों के नारे और बैंड-बाजों के बीच माहौल पूरी तरह से चुनावी रंग में रंगा नजर आया। भाजपा और कांग्रेस के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी भी सक्रिय रूप से नामांकन प्रक्रिया में भाग ले रहे हैं। कई निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी आज अपने नामांकन पत्र दाखिल किए, जिससे पूरे क्षेत्र में चुनावी गहमागहमी चरम पर पहुंच गई है।तहसील कार्यालय परिसर में दिनभर उत्साहपूर्ण माहौल रहा। समर्थकों की भारी भीड़ और जुलूसों ने पूरे क्षेत्र का ध्यान आकर्षित किया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को भी कड़ा किया गया, ताकि किसी तरह की अव्यवस्था न हो।
नगर पालिका परिषद का यह चुनाव राजनीतिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। भाजपा और कांग्रेस, दोनों ही दल इस चुनाव को लेकर बेहद सक्रिय हैं और इसे अपनी प्रतिष्ठा से जोड़कर देख रहे हैं। दूसरी ओर, निर्दलीय प्रत्याशी भी इस चुनाव में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने की कोशिश कर रहे हैं। चुनाव के इस दौर में स्थानीय राजनीति के नए समीकरण बनने की संभावना है, जो आने वाले समय में नगर पालिका क्षेत्र के भविष्य को तय करेंगे।
