www.chhattisgarhparidarshannews.in

**पेयजल, स्वछता एवं जनता के मुलभुत समस्यायों को लेकर डेरहा डहरिया समर्थको के साथ नगर अध्यक्ष पद के लिए भरा आवेदन**


 **पेयजल, स्वछता एवं जनता के मुलभुत समस्यायों को लेकर डेरहा डहरिया समर्थको के साथ नगर अध्यक्ष पद के लिए भरा आवेदन**


छत्तीसगढ़ परिदर्शन -लवन 

बहुजन समाज पार्टी ने नगर पंचायत लवन के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के रूप में डेरहा डहरिया जी ने अपना नामांकन दाखिल किया साथ में वार्ड क्रमांक 15 आंबेडकर वार्ड से जयश्री जगदीश बार्वे जी ने भी अपना नामांकन दाखिल किया नामांकन के दौरान बहुजन समाज पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एड राजकुमार पात्रे जी, मा डी आर बघेल जी, प्रहलाद साहु जिलाध्यक्ष बलौदा बाजार बसपा, इंजीनियर रवि रविन्द्र पूर्व अध्यक्ष बसपा कसडोल, राजकुमार डहरिया जी अध्यक्ष बसपा कसडोल, डॉ नोहर भारद्वाज जी, बरातू बंजारे जी, गोरेलाल लहरें जी, परसू कोशले, कृपाराम शांडे जी, सुंदरलाल गायकवाड़, मानसिंह जांगड़े, कौशल भारद्वाज, बंशी कठोत्रे, जितेंद्र लहरें, लेखराम भारद्वाज, उतरा कठोत्रे, बंसलाल भारद्वाज, अमरदास बर्मन, भेखराम बघेल, कांसीराम रात्रे, संतोष बंजारे साथ ही साथ नगर पंचायत लवन के नगरवासि कार्यकर्ता युवा साथी महिलाओं की उपस्थिति रही है बहुजन समाज पार्टी नगर पंचायत लवन में विभिन्न मुद्दों को लेकर चुनावी मैदान में हैं जैसे पेयजल की समस्याओं को लेकर नगरवासी पूरे पांच साल परेशान रहे हैं, उचित साफ सफाई की व्यवस्था नहीं होना, प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर हितग्राहियों से अवैध वसूली किया गया है उसके ख़िलाफ़, आए दिन नगर पंचायत लवन में कानून व्यवस्था के लचर व्यवस्था के कारण अपराधिक गतिविधियों को रोक लगाने जैसे मुद्दों को लेकर डेरहा डहरिया हाथी छाप चुनाव चिन्ह लेकर उतरे हुए हैं जिनको नगरवासियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने