*बिरगहनी पंचायत के जनता को रास आ रही है साफ छवि, शिक्षित विचार और विकास का मॉडल*
छत्तीसगढ़ परिदर्शन - जांजगीर चापा
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का प्रचार-प्रसार अंतिम चरण में है | सभी प्रत्याशी अपने अपने क्षमताओं का प्रचार-प्रसार कर रहे है ग्राम पंचायत बिरगहनी(च) के जनता ग्राम के मुखिया के रूप में साफ छवि, कर्मठ, युवा और शिक्षित प्रत्याशी को सरपंच के रूप में पसंद कर रहे है | ग्राम पंचायत बिरगहनी (च) के जनताओं में सरपंच चुनने को लेकर उत्साह और उमंग देखने को मिल रहा है क्योंकि इस बार उनको अपने मन पसंद का प्रत्याशी ग्राम का कमान सँभालने के लिए ग्राम विकास का उद्देश्य लेकर मैदान में उतरा है | शकुंतला सतनामी, कांच का गिलास छाप को लेकर प्रचार - प्रसार कर बहुत मेहनत कर रही है, जहाँ भी जन सम्पर्क में जा रही है उनके समर्थन में लोगों का जन सैलाब देखने को मिल रहा है और केवल कांच का गिलास ही लोगों को रास आ रहा है | बिरगहनी के विकास का नया अध्याय प्रारम्भ करने के लिए युवा साथी के रूप में उनका पुत्र जितेंद्र पाटले को युवाओं द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है | बिरगहनी ग्रामवासियों से पूछने पर बताया कि हम जनताओं का आस और विश्वास का प्रतीक कांच का गिलास है और हम सभी ग्रामवासी शकुंतला सतनामी को ग्राम सरपंच बनाने का दृढ़ निश्चय किये है | युवा साथी जितेंद्र पाटले ने बताया कि गाँव विकास में पीडीएस दुकान,पेय जल की हर घर उपलब्धता, पचरी निर्माण, तालाबों का सौंदर्यकरण, शिक्षा का स्तर सुधारना, चौक चौराहो पर लाइट की व्यवस्था,जरुरत मंद को प्रधानमंत्री आवास एवं पेंशन दिलाना ,स्व सहायता समूह को सशक्त करना, सी. सी. रोड निर्माण एवं मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराना हमारा प्राथमिकता का विषय है |
