*ग्राम पंचायत धाराशिव में चश्मा छाप की शानदार जीत, सम्मे केशव पटेल बनी सरपंच*
छत्तीसगढ़ परिदर्शन -बलौदाबाजार।
ग्राम पंचायत धाराशिव के सरपंच पद के चुनाव में चश्मा चुनाव चिह्न पर भारी संख्या में मतदाताओं ने मुहर लगाई, जिससे सम्मे बाई पटेल ने शानदार जीत दर्ज की। चुनाव परिणाम घोषित होते ही उनके समर्थकों में उत्साह की लहर दौड़ गई और पूरे गांव में जश्न का माहौल देखने को मिला। बताते चले कि दिनांक 23 फ़रवरी कों तृतीय चरण का मतदान संपन्न हुआ जिसमें धाराशिव ग्राम पंचायत चुनाव में चश्मा छाप की प्रत्याशी सम्मे केशव पटेल ने शानदार जीत दर्ज करते हुए 607 वोटों के अंतर से सरपंच पद पर कब्जा जमाया। चुनाव में कुल 2012मत डाले गए, जिसमें सम्मे बाई पटेल को 1260 मत प्राप्त हुए, जबकि उनकी प्रतिद्वंदी को 653 मत मिले। वहीं, 99 मत अमान्य घोषित किए गए। इस ऐतिहासिक जीत से पूरे क्षेत्र में हर्ष और उत्साह का माहौल बन गया। देर रात सम्मे बाई पटेल की जीत की घोषणा होते ही उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। समर्थक ने नारेबाजी एवं रंग ग़ुलाल लगाते हुए रातभर जमकर आतिशबाजी किया तथा मिठाइयां बांटकर इस ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाया।
हमारे चैनल छत्तीसगढ़ परिदर्शन ने पूर्व में प्रकाशित खबर में सम्मे बाई पटेल की जीत की संभावना जताई थी, जो बिल्कुल सही साबित हुई। जनता ने चश्मा छाप को भारी मतों से जिताकर अपने विश्वास को साबित कर दिया। उक्त जीत के बाद सरपंच सम्मे बाई पटेल ने सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह जीत सिर्फ उनकी नहीं, बल्कि पूरे गांव की है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वह पंचायत के विकास के लिए ईमानदारी और निष्ठा के साथ काम करेंगी। ग्राम पंचायत धाराशिव में हुए इस चुनाव ने साबित कर दिया कि जनता बदलाव चाहती थी, और उसे अब एक सशक्त नेतृत्व मिल गया है।
**जीत पर ग्रामीण युवा की प्रतिक्रिया**
समर्थक नंदू यादव ने कहा कि यह एक बड़ी उपलब्धि होती है जब कोई उम्मीदवार ग्राम पंचायत चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करता है और सरपंच बनता है। यह जीत जनता के विश्वास, समर्थन और उम्मीदवार की प्रभावशाली नेतृत्व क्षमता को दर्शाती है।
सम्मे केशव पटेल के समर्थक दिनदयाल चेलक ने कहा कि यह जीत सिर्फ एक चुनावी जीत नहीं, बल्कि गांव में बदलाव और तरक्की की ओर बढ़ाया गया महत्वपूर्ण कदम है। चुनाव प्रचार के दौरान किए गए प्राथमिक सुविधाएं के वादों को पूरा करने की दिशा में जल्द ही काम शुरू किया जाएगा।
समर्थक लकेश्वर चंद्राकर ने कहा कि इस ऐतिहासिक जीत के साथ गांव में एक नए युग की शुरुआत हो गई है। जनता को विश्वास है सम्मे केशव पटेल के नेतृत्व में गांव का समग्र विकास होगा और आने वाले वर्षों में यह गांव एक मिसाल बनेगा।
सम्मे केशव पटेल के समर्थक दयानन्द चंद्राकर ने कहा कि यह जीत गांव की तरक्की और एकता की जीत है। उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान किए गए वादों जैसे सार्वजनिक प्राथमिक सुविधाएं पर अमल करने की उम्मीद जताई।
*जनता की उम्मीदें*
गांव के लोगों को उम्मीद है कि नए सरपंच सम्मे केशव पटेल शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, जल आपूर्ति जैसी बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रयास करेगा।
ग्रामीणों ने इस ऐतिहासिक जीत पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह चुनाव बदलाव की ओर एक बड़ा कदम साबित होगा



