*कालिन्द्री सोनवानी का जनसंपर्क अभियान जोरों पर, क्षेत्रवासियों का मिल रहा आशीर्वाद*
छत्तीसगढ़ परिदर्शन बलौदाबाजार।
प्रदेश मे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का दूसरा चरण गुरुवार कों संपन्न हुआ। तृतीय एवं अंतिम चरण 23 फ़रवरी कों होना है जिसमें बलौदाबाजार जिले के जनपद बलौदाबाजार व जनपद पलारी भी शामिल है। यहाँ भी चुनावी मैदान में अब प्रत्याशी घर-घर जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं और जनता का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। इसी क्रम में बलौदाबाजार जनपद क्षेत्र क्रमांक 23 से जनपद सदस्य पद की प्रत्याशी कालिन्द्री सोनवानी ने गुरुवार को जनपद क्षेत्र के चहुमुखी विकास के संकल्प के साथ अपने हजारों समर्थकों के साथ विशाल प्रचार रैली निकाली। यह रैली ग्राम पंचायत कोहरौद, जामडीह, कुम्हारी-कैलाशगढ़ तथा धाराशिव में पहुंची, जहां उन्होंने व्यापक जनसंपर्क किया और अपने चुनावी एजेंडे को जनता के समक्ष रखा। कालिन्द्री सोनवानी की चुनावी रैली में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और उन्हें अपार समर्थन व आशीर्वाद दिया। गांव-गांव में लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और उनके विजयी होने की कामना की। जनसम्पर्क के दौरान उन्होंने क्षेत्र के नागरिकों को यह विश्वास दिलाया कि यदि वे चुनाव जीतती हैं, तो क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं रहेगी। इस दौरान अपने संबोधन में श्रीमती कालिन्द्री सोनवानी ने मतदाताओं से अपील की कि वे इस बार बरगद पेड़ छाप पर वोट देकर क्षेत्र में नए विकास की नींव रखें। उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली और पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। विकास को लेकर संकल्पित प्रत्याशी सोनवानी ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य क्षेत्र की जनता के जीवन स्तर को ऊपर उठाना है। उन्होंने वादा किया कि वे पारदर्शी प्रशासन और विकासपरक योजनाओं को लागू करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगी। ग्रामीणों ने भी इस मौके पर उनके प्रति समर्थन जताते हुए कहा कि वे इस बार अपने क्षेत्र में बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
*पिछले जनपद सदस्यों से जनता नाखुश, कालिन्द्री सोनवानी पर जता रहे भरोसा*
जनता का रुख इस बार स्पष्ट नजर आ रहा है। पिछले जनपद सदस्यों के कामकाज से नाखुश जनता ने इस बार बदलाव का मन बना लिया है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले जनप्रतिनिधियों ने सिर्फ चुनावी वादे किए लेकिन विकास कार्यों में रुचि नहीं ली। आज तक जितने भी जनपद सदस्य बने है वें सभी चुनाव जितने के बाद पांच साल तक नजर नहीं आयें साथ ही क्षेत्र में सड़क, बिजली, पानी और अन्य बुनियादी सुविधाओं पर जरा भी ध्यान नहीं दिया , जिससे लोग नाराज हैं। ऐसे में जनता ने इस बार कालिन्द्री सोनवानी को मौका देने का फैसला किया है।
*गांव-गांव मिल रहा आशीर्वाद, बढ़ रही लोकप्रियता*
जनसंपर्क अभियान के दौरान हर गांव और गली में कालिन्द्री सोनवानी के समर्थन में नारे गूंज रहे थे। युवा, महिलाएं, बुजुर्ग—सभी ने एक स्वर में उनका समर्थन किया और बरगद पेड़ छाप को विजयी बनाने का संकल्प लिया। हर गांव में उनका भव्य स्वागत किया जा गया । ग्रामीणजनों ने उन्हें आशीर्वाद देते हुए भारी समर्थन का भरोसा दिलाया है। खासकर महिलाओं और युवाओं में उनके प्रति विशेष उत्साह देखा जा रहा है। श्रीमती सोनवानी लगातार जनता के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुन रही हैं और उन्हें हल करने का आश्वासन दे रही हैं। उनकी सादगी और ईमानदारी की वजह से लोग उनसे प्रभावित हो रहे हैं। वे सिर्फ वादे नहीं कर रहीं, बल्कि हर समस्या को समझकर समाधान की ठोस रूपरेखा भी पेश कर रही हैं। उनकी स्पष्ट सोच और दूरदृष्टि लोगों को प्रभावित कर रही है।
*बरगद पेड़ छाप पर मतदान की अपील*
अपनी चुनावी रणनीति के तहत कालिंन्द्री सोनवानी ने जनता से अपील की है कि 23 फ़रवरी कों चुनाव चिन्ह बरगद पेड़ पर मोहर लगाकर उन्हें विजयी बनाएं। उन्होंने कहा कि यह चुनाव सिर्फ एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र के विकास का चुनाव है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि यदि वे जीतती हैं तो हर गांव में विकास के नए द्वार खुलेंगे। वे क्षेत्र के विकास के लिए पूरी ईमानदारी और निष्ठा से काम करेंगी। उनका संकल्प है कि शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं को बेहतर बनाया जाएगा और जनता को उनका हक दिलाया जाएगा।
*क्षेत्र में इस बार परिवर्तन की लहर*
गांव-गांव से मिल रहे समर्थन और जनता के उत्साह को देखकर यह स्पष्ट हो रहा है कि जनपद क्षेत्र 23 मे इस बार बड़ा परिवर्तन देखने कों मिलेगा । कालिंन्द्री सोनवानी न केवल एक शिक्षित और समझदार प्रत्याशी हैं, बल्कि उनकी ईमानदारी और जनसेवा का जज्बा उन्हें बाकी प्रत्याशियों से अलग बनाता है। जनता का विश्वास और समर्थन उनके साथ है,गांवों में उनका भव्य स्वागत और समर्थन मिल रहा है, उससे यह साफ झलकता है कि वे जीत की ओर तेजी से बढ़ रही हैं। मौजूदा चुनावी माहौल को देखकर यह स्पष्ट हो रहा है कि कालिन्द्री सोनवानी को जनता का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। जनता ने इस बार बदलाव का मन बना लिया है, और कालिन्द्री सोनवानी को अपनी उम्मीदों का प्रतिनिधि मान रही है। यदि यही जोश और उत्साह बना रहा, तो निश्चित ही वे बड़ी जीत दर्ज करेंगी।
