*मानवता सतनाम सेवा समिति कैलाशगढ़ द्वारा लगातार 10वें वर्ष भोजन भंडारे का आयोजन*
*गिरौदपूरी आने जाने वाले दर्शनार्थी बड़ी संख्या में करते है प्रसादी ग्रहण*
छत्तीसगढ़ परिदर्शन - लवन
सतनाम पंथ के प्रवर्तक बाबा गुरु घासीदास जी की जन्मभूमि और तपोभूमि गिरौदपुरी धाम में तीन दिवसीय गुरु दर्शन मेला इस वर्ष 2025 में दिनांक 4 मार्च से 6 मार्च तक आयोजित हो रहा है जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा जी के दर्शन करने पहुचें। । सतनाम पंथ के पवित्र स्थल गिरौदपूरी धाम में आयोजित मेले के इस अवसर पर मानवता सतनाम सेवा समिति, कैलाशगढ़ द्वारा श्रद्धालुओं के लिए तीन दिवसीय निशुल्क भोजन भंडारे का यह आयोजन 4, 5 एवं 6 मार्च 2025 को संचालित किया जा रहा है, जिसमें प्रदेश के कोने कोने से आने वाले दर्शनार्थियों को नि:शुल्क भोजन की सेवा प्रदान की जा रही है।
सतनाम प्रसादी भंडारा का आयोजन स्थल के जैतखाम में पालो चढ़ाकर 4 मार्च को किया गया जो की तीन दिवस तक गिरौदपुरी दर्शनार्थियों के लिए निःशुल्क भोजन उपलब्ध करायेगी। यह आयोजन समिति द्वारा लगातार 10वें वर्ष किया जा रहा है, जो मानवता और सेवा के प्रति उनकी अटूट श्रद्धा को दर्शाता है। समिति के सदस्यों एवं श्रद्धालुओं की सहभागिता से यह सेवा हर वर्ष और अधिक भव्य रूप लेती जा रही है। बताते चले की सतनाम पंथ में भक्ति व आस्था का एक अलग उत्साह देखा जाता है जहाँ पर अनेकों श्रद्धांलुगण लम्बी दुरी नंगे पैर पैदल चलकर,भुइय्या नापते हुए, अपनी अपनी मनोकामनाओं को लेकर लाखों की संख्या में दर्शन करने पहुंचते है। मेला के दौरान देश व पुरे प्रदेश के लोग गॉव व शहर में विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित करते है। प्रदेश के चारों ओर कई जगह सतनाम भजन पंथी सहित भंडारे का भी आयोजन होता है। इसी तारतम्य में सतनाम मानवता सेवा समिति कैलाशगढ़ द्वारा भी विगत 10 वर्षो से लगातार वृहत भोजन भंडारा का सफल आयोजन किया जा रहा है जिसमें गिरौदपूरी मेला आने जाने वाले लाखों श्रद्धालु भोजन प्रसादी ग्रहण करते है तथा विश्राम कर आगे बढ़ते है। कैलाशगढ़ समिति लगातार तीन दिन चौबीसों घंटे भोजन प्रसादी वितरण करतें है जिसमें आस पास के सतनामी समाज के लोग अपने तन मन धन से बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते है। तीनो दिवस सतनाम भजन,पंथी गीत संगीत का भी आयोजन होता है और इसी कारण यहाँ का माहौल भक्तिमय बना रहता है और एक तीर्थ की भांती प्रतीत होता है। समिति के अध्यक्ष कलशराम महिलांग ने बताया की वर्ष 2016 में हमने आस पास गांव के सामाजिक लोगो से चर्चा करके गिरौदपूरी दर्शनार्थियों के लिए निःशुल्क भोजन भंडारे की शुरुवात किये थे जिसमें सभी सामाजिक बन्धुओं दानदाताओं क्षेत्र के ग्रामवासियों का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ और आज लगातार 9वां वर्ष का सफल आयोजन किया जा रहा है। समिति के पदाधिकारी रामनारायण भारद्वाज ने बताया कि वर्तमान में हमारे यहां के सतनाम भोजन भंडारे के आयोजन स्थल प्रदेशभर के हजारों श्रद्धांलुओं के मन में बस गया है तथा वें सभी प्रतिवर्ष मेले के दौरान यहां अवश्य रुकते है और प्रसादी ग्रहण कर आगे बढ़ते है और इस दौरान यहां का माहौल भक्तिभाव से सराबोर हो जाता है तथा एक तरह से मेले का स्वरुप ले लेता है। समिति के पदाधिकारी लेखराम गनहरे ने बताया कि भोजन भंडारे में श्रद्धालुओं के लिए सात्विक और पौष्टिक भोजन की व्यवस्था की गई है। इस सेवा कार्य में सैकड़ों सामाजिक स्वयंसेवक अपना योगदान दे रहे हैं। समिति के सचिव अमरदास बंजारे ने भोजन भंडारा का आयोजन आगे भी निरंतर जारी रहने की बात कहते हुए प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी सामाजिक बन्धुओं, दानदाताओं, ग्रामवासियों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा आगे भी सहयोग व मार्गदर्शन आशीर्वाद बनाये रखने की अपील की। समिति के इस सेवा कार्य की क्षेत्र में भूरी-भूरी प्रशंसा हो रही है। भंडारे में पहुँच रहे श्रद्धालुगण समिति के इस पुण्य कार्य के लिए आभार व्यक्त क़र रहे है तथा इसे समाज सेवा का अनुकरणीय उदाहरण बता रहे है।
