*सविता भीम यादव निर्विरोध चुनी गईं जनपद पंचायत अध्यक्ष*
*अघनी मनीराम आडिल बने जनपद उपाध्यक्ष*
छत्तीसगढ़ परिदर्शन - पलारी।
पुरे छत्तीसगढ़ मे नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पूर्ण हो चुके है किन्तु अभी भी नगरीय निकायो मे शपथ की प्रक्रिया चल ही रही है तो वही त्रिस्तरीय पंचायतो मे जनपद और जिला पंचायत मे अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनावी दंगल जारी है इसी तारतम्य मे जिला बलौदाबाजार भाटापारा के जनपद पंचायत पलारी के जनपद पंचायत चुनाव में सविता भीम यादव ने बड़ी जीत हासिल की है। वह निर्विरोध जनपद पंचायत अध्यक्ष चुनी गईं, जिससे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है।चुनाव प्रक्रिया के दौरान किसी अन्य उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं किया, जिससे सविता भीम यादव का निर्विरोध चयन सुनिश्चित हो गया। निर्वाचन अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी द्वारा विजयी होने का प्रमाण पत्र दिया उनकी इस जीत पर समर्थकों ने हर्ष व्यक्त किया और उन्हें बधाइयां दीं।इस उपलब्धि पर समस्त निर्वाचित जनपद सदस्यों, उनके परिवार, शुभचिंतकों और स्थानीय नागरिकों ने उन्हें बधाई दी। उनके नेतृत्व में क्षेत्र के विकास को लेकर लोगों में सकारात्मक उम्मीदें जागी हैं।
सविता भीम यादव ने जनपद पंचायत सदस्य क्षेत्र 23 से निर्वाचित हुई है सविता भीम यादव ग्राम पंचायत कोसमंदी पोस्ट कोसमंदी जनपद पंचायत पलारी के निवासी है सविता भीम यादव ने अपने प्रतिद्वंदीयों को पछाड़ते हुए 3080 मत प्राप्त कर जीत हासिल की है। सविता यादव ने शिक्षा मे इंजिनिरिंग की पढ़ाई पूरी है वे शिक्षित होने के साथ साथ समाजसेवी है। सविता भीम यादव ने कहा, "मैं जनता की सेवा और क्षेत्र के विकास के लिए पूरी ईमानदारी से कार्य करूंगी। सभी के सहयोग से जनपद को प्रगति के नए आयाम तक ले जाने का प्रयास करूंगी।"
*अघनी मनीराम आडिल बनाये गए पलारी जनपद उपाध्यक्ष*
अघनी मनीराम आडिल को जनपद पंचायत पलारी के जनपद सदस्यों द्वारा उपाध्यक्ष चुने गए है वे जनपद पंचायत सदस्य पलारी के क्षेत्र क्रमांक से जनपद सदस्य चुनी गयी है अघनी मनीराम आडिल ने अपने प्रतिद्वंदीयों को पीछे छोड़ते हुए 1778 मत प्राप्त कर विजयी हुई। वे अब जनपद पंचायत के पदाधिकारी उपाध्यक्ष के रूप मे चुनी गयी है।
*जनपद पंचायत पलारी सदस्य के पद पर निर्वाचित हुए है*
1अनिता धुरंधर / प्रवीण धुरंधर,2अघनी आडिल / मनीराम आडिल,3नम्रता ध्रुव/राजेश ध्रुव,4जामवन्ती साहू/नीलकमल साहू,5चंद्रप्रभा साहू / कोमल साहू,6वीरेन्द्र माहेश्वरी/पिरीत राम,7टेकेश्वरी साहू/कुंदन लाल साहू,8टिकेश्वरी वर्मा/ नरेश वर्मा,9कृष्णा आजाद / नारायण आजाद,10ईश्वरी बांधे / दाऊलाल,11जनार्दन वर्मा / ओमकेश्वर वर्मा,12 अनुसुईया चन्द्राकर / मोकेश चन्द्राकर,13नीलिमा कोसले / चरण दास कोसले,14 उमेश कुमार यदु / बसावन लाल यदु,15देवनारायण बघेल,16मंजू रात्रे / हीरादास रात्रे,17अश्वनी महिलांग / रामेश्वर महिलांग,18 चन्द्रकुमार पैंकरा / रामपरीक्षा पैंकरा,19 पुरूषोत्तम ध्रुव/भवानी राम ध्रुव,20 अश्वनी कुमार रजक / मोजीराम रजक,21सन्नी चन्द्राकर / पीलाराम चन्द्राकर,22ललिमा डहरिया / रामखिलावन डहरिया23 सविता यादव/भीम यादव,24रामबाबू पटेल / विजय कुमार,25 सरोज साहू /विनय साहू


