www.chhattisgarhparidarshannews.in

*ग्राम कोहरौद में कोटवार द्वारा आम रास्ते पर दीवार खड़ी करने के आरोप से ग्रामीणों में आक्रोश*


*ग्राम कोहरौद में कोटवार द्वारा आम रास्ते पर दीवार खड़ी करने के आरोप से ग्रामीणों में आक्रोश*

 *  शिकायत आवेदन मे लिखी उचित कार्यवाही नहीं होने पर शांतिपूर्ण सत्याग्रह की तैयारी*

छत्तीसगढ़ परिदर्शन-लवन।

विकासखंड बलौदाबाजार के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोहरौद में शासकीय कोटवाली भूमि से जुड़ा विवाद गहराता जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम के कोटवार द्वारा वर्ष 1929 से चल रहे आम रास्ते पर दीवार खड़ी कर दी गई है, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। इस मार्ग से बैलगाड़ी, ट्रैक्टर सहित अन्य कृषि यंत्रों से खेतों में आना-जाना होता था, लेकिन अब यह रास्ता अवरुद्ध हो गया है।ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने इस मुद्दे को पंचायत स्तर पर भी उठाया, लेकिन सरपंच पर कोटवार के पक्ष में पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि मौके पर जांच के दौरान भी सरपंच ने कोटवार का पक्ष लेकर जनभावनाओं की अनदेखी की है।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए ग्रामवासियों ने कलेक्टर कार्यालय के समक्ष शांतिपूर्ण सत्याग्रह करने की योजना बनाई है। ग्रामीणों ने स्पष्ट किया है कि अगर प्रशासन ने जल्द ही उचित कार्रवाई नहीं की, तो धरना-प्रदर्शन किया जाएगा, जिसकी जवाबदेही प्रशासन की होगी।

*ग्रामीणों की मांग*

ग्रामीणों की प्रमुख मांग है कि कोटवार द्वारा अतिक्रमित की गई शासकीय कोटवाली भूमि को मुक्त कराकर उसे पंचायत को सौंपा जाए, ताकि वहां से आवागमन किया जा सके। इस मांग को लेकर ग्रामवासियों द्वारा हस्ताक्षरित ज्ञापन भी तैयार किया गया है, जिसे कलेक्टर को सौंपा ।

*प्रशासन की प्रतिक्रिया का इंतजार*

अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस मामले में किस प्रकार की कार्रवाई करता है और ग्रामीणों की मांगों को कितनी गंभीरता से लेता है।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने