● *खेल प्रतियोगिता बलौदाबाजार बास्केटबॉल-वालीबॉल लीग का हुआ समापन*
● *जिला स्टेडियम बलौदाबाजार में महिला एवं पुरुषों के लिए दो दिवसीय बास्केटबॉल एवं व्हालीबाल खेल का किया गया आयोजन*
● *नशा मुक्ति साइबर एवं जागरूकता अभियान के तहत आयोजित किया गया, बलौदाबाजार बास्केटबॉल-व्हालीबॉल लीग*
● * टंकराम वर्मा माननीय मंत्री छ.ग.शासन द्वारा विजेता टीमों को वितरित किया गया पुरस्कार*
● *आयोजन में बास्केटबाल एवं व्हालीबाल महिला-पुरुष की कुल 17 टीमें हुई शामिल*
● *बास्केटबॉल बालिका वर्ग में रायपुर एवं बालक वर्ग में भाटापारा को मिला प्रथम स्थान*
● *इसी प्रकार वॉलीबॉल बालिका वर्ग में नवापारा तथा बालक वर्ग में सांई रायपुर को मिला प्रथम स्थान*
● *कार्यक्रम में यातायात जागरूकता कार्यक्रम के तहत किया गया, हेलमेट का वितरण*
*पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के कुशल निर्देशन में जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा दिनांक 24 एवं 25.05.2025 को जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता बलौदाबाजार बास्केटबाल-व्हालीबाल लीग का आयोजन किया गया*। बलौदाबाजार बास्केटबाल-व्हालीबाल लीग का आयोजन नशा मुक्ति, साइबर एवं यातायात जागरूकता अभियान के तहत किया गया। *इस खेल प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य आमजनों को नशा मुक्ति से समाज को होने वाले फायदे, साइबर अपराध, साइबर ठगों से सावधानी एवं यातायात जागरूकता के तहत सुगम एवं सुरक्षित परिवहन के लिए यातायात नियमों की जानकारी देते हुए अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करना* रहा।
आज *दिनांक 25.05.2025 को शाम 07:00 बजे से खेल प्रतियोगिता का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में टंकराम वर्मा माननीय मंत्री राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, खेलकूद एवं युवा कल्याण विभाग छ.ग. शासन द्वारा, अशोक जैन अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बलौदाबाजार, कलेक्टर दीपक सोनी, पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता की उपस्थिति में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया गया तथा प्रतियोगिता में विजयी टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया गया।* इस दौरान टंकराम वर्मा द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि जिला पुलिस द्वारा यह आयोजन निश्चय ही बहुत प्रशंसनीय है। इससे आमजनों एवं पुलिस के मध्य सहयोग एवं विश्वास की भावना और अधिक प्रगाढ़ होगी। साथ ही इस खेल प्रतियोगिता के माध्यम से दिए गए संदेशों से युवाओं, आमजनों में नशा मुक्ति एवं उन्हें साइबर एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने में मदद मिलेगी।
खेल प्रतियोगिता में इस जिले के अलावा जिला रायपुर, महासमुंद, बिलासपुर आदि से बास्केटबॉल एवं व्हालीबॉल की महिला एवं पुरुष की कुल 17 टीमों ने भाग लिया, जिसमें *बास्केटबॉल बालिका वर्ग में रायपुर की टीम को प्रथम स्थान एवं जिला बलौदाबाजार-भाटापारा की टीम रनरअप रही तथा बालक वर्ग में भाटापारा की टीम को प्रथम स्थान एवं बालाजी एकाडमी की टीम रनरअप रही। इसी प्रकार वॉलीबॉल बालिका वर्ग में नवापारा की टीम को प्रथम स्थान एवं कसडोल की टीम रनरअप रही तथा बालक वर्ग में सांई रायपुर की टीम को प्रथम स्थान एवं खम्हरिया की टीम रनरअप रही*। कार्यक्रम में संपूर्ण प्रतियोगिता के दौरान मुख्य निर्णायकों की भूमिका अदा करने वाले, निर्णायक मंडल को यातायात जागरूकता अभियान के तहत हेलमेट वितरण किया गया।
इस संपूर्ण आयोजन को सफल बनाने, खेलों का समुचित संचालन, खिलाड़ियों के रहन-सहन एवं खान-पान की समुचित व्यवस्था में * अभिषेक सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार, अमृत कुजूर उप पुलिस अधीक्षक यातायात, जिला खेल अधिकारी प्रीति बंछोर, उषा ठाकुर रक्षित निरीक्षक, निरीक्षक रितेश मिश्रा थाना प्रभारी सिमगा, निरीक्षक अजय झा थाना प्रभारी सिटी कोतवाली, उप निरीक्षक प्रियेश जॉन प्रभारी यातायात बलौदाबाजार, आरक्षक मनीष बंजारे, अभिनव चौबे आदि* का सराहनीय योगदान रहा।




