*ग्राम कुसमी स्कूल में बच्चों ने पेश किया रंगारंग कार्यक्रम, सायकल और यूनिफॉर्म का वितरण*
*गुरु खुशवंत साहेब ने बच्चों को दी शिक्षा के लिए प्रेरणा, योजनाओं की दी जानकारी*
छत्तीसगढ़ परिदर्शन- पलारी।
दिनांक 24 जून, मंगलवार को ग्राम कुसमी के शासकीय विद्यालय प्रांगण में प्रवेशोत्सव, भूमिपूजन एवं शीतला माता जीर्णोद्धार कार्यक्रम का आयोजन भव्य रूप से किया गया। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिसने सभी उपस्थित जनों का मन मोह लिया।इस अवसर पर नवीन प्रवेश लेने वाले बच्चों को निशुल्क पाठ्यपुस्तकें, शाला गणवेश तथा छात्राओं को सायकल वितरण किया गया। बच्चों के चेहरे पर खुशी देखते ही बनती थी।
मुख्य अतिथि के रूप में गुरु खुशवंत साहेब उपस्थित रहे, जिन्होंने अपने प्रेरणादायक भाषण में बच्चों को पढ़ाई के प्रति जागरूक किया। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा चलाई जा रही जनहितैषी योजनाओं की जानकारी देते हुए उनके प्रति आभार जताया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सविता भीम यादव ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में योगेश चंद्राकर, विपिन बिहारी वर्मा, दुर्गा माहेश्वर, प्रकाश चंद्रवंशी, सेवक वर्मा, यशवर्धन (मोनू) वर्मा, पवन वर्मा, संतोष वर्मा, लालिमा डहरिया एवं तुलसी डहरिया मंच पर उपस्थित रहे।



