www.chhattisgarhparidarshannews.in

*सर्व आदिवासी समाज जिला इकाई बलौदाबाजार ने मंत्री रामविचार नेताम को सौंपा मांग पत्र, छात्रावास भवन के नव निर्माण की मांग*


 *सर्व आदिवासी समाज जिला इकाई बलौदाबाजार ने मंत्री रामविचार नेताम को सौंपा मांग पत्र, छात्रावास भवन के नव निर्माण की मांग*

रायपुर /पलारी। छत्तीसगढ़ परिदर्शन

सर्व आदिवासी समाज जिला इकाई बलौदाबाजार के प्रतिनिधिमंडल ने छत्तीसगढ़ शासन के कृषि एवं आदिम जाति कल्याण मंत्री रामविचार नेताम से रायपुर स्थित उनके निज निवास पर सौजन्य भेंट कर पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए उनका आत्मीय स्वागत किया।

इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल ने जिले के जर्जर हो चुके शासकीय प्री-मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास भवन, जो कि नगर पंचायत लवन एवं नगर पालिका भाटापारा में स्थित हैं, को डिस्मेंटल कर नये भवन निर्माण की स्वीकृति हेतु मांग पत्र सौंपा। प्रतिनिधियों ने बताया कि वर्तमान में छात्रावास की स्थिति अत्यंत दयनीय है, जिससे विद्यार्थियों को रहवास में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

साथ ही, बलौदाबाजार जिले के कुकुरदी भांटा में जिला स्तरीय सांस्कृतिक भवन की स्थापना की भी मांग की गई, जिससे आदिवासी समाज की सांस्कृतिक गतिविधियों को सहेजने और बढ़ावा देने में सहायता मिल सके। इसके अतिरिक्त जिले की अन्य स्थानीय समस्याओं पर भी मंत्री का ध्यान आकृष्ट करते हुए विस्तृत मांग पत्र सौंपा गया।

इस अवसर पर सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश ध्रुव, जिला उपाध्यक्ष भानु ध्रुव, अजजा मोर्चा जिला अध्यक्ष रवि ध्रुव एवं समाजसेवी दया राम ध्रुव प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

मंत्री रामविचार नेताम ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुनते हुए आवश्यक पहल करने का आश्वासन दिया एवं समाज के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने