*कसडोल में 3 सितम्बर को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन*
कसडोल।छत्तीसगढ़ परिदर्शन
छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसडोल के सौजन्य से आगामी 3 सितम्बर दिन बुधवार सुबह 10 बजे से विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन को जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के नेतृत्व में विशेष रूप से रखा गया है।
खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. रवि अजगल्ले ने जानकारी देते हुए बताया कि रक्तदान एक महान कार्य है, जिससे न केवल जरूरतमंदों का जीवन बचाया जा सकता है बल्कि रक्तदान करने वाले व्यक्ति के स्वास्थ्य पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। उन्होंने आमजनों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में शिविर में पहुंचकर रक्तदान कर मानवीय सेवा में योगदान दें।
डॉ. अजगल्ले ने बताया कि नियमित रक्तदान करने से शरीर में आयरन की मात्रा संतुलित रहती है तथा ब्लड प्रेशर सामान्य रहता है। रिसर्च में पाया गया है कि रक्तदान करने वाले व्यक्ति को मानसिक शांति और आत्मसंतोष की अनुभूति होती है, जिससे उनकी मेंटल हेल्थ भी मजबूत होती है।
रक्तदान के अन्य फायदे भी अनेक हैं –
इससे कैंसर जैसी घातक बीमारियों का खतरा कम होता है।
रक्तदान करने से हार्ट अटैक की संभावना में 90% तक कमी आती है।
इससे शरीर में नए ब्लड सेल्स बनने लगते हैं, जो शरीर को ऊर्जावान बनाए रखते हैं।
रक्तदान मोटापे से बचाव करता है और लीवर को स्वस्थ रखता है।
नियमित रक्तदान से कोलेस्ट्रॉल का लेवल संतुलित रहता है।
सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि रक्तदान करने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है।
आयोजनकर्ताओं ने बताया कि शिविर में योग्य चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों की टीम मौजूद रहेगी, जो रक्तदान प्रक्रिया को सुरक्षित और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराएगी।जनभागीदारी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह आयोजन न केवल जरूरतमंद मरीजों के जीवन को संजीवनी देगा, बल्कि समाज में सेवा और जागरूकता की भावना को भी मजबूत करेगा।

