www.chhattisgarhparidarshannews.in

*ग्रामीण साहू समाज ओड़ान ने ‘एक दीप शहीदों के नाम’ जलाकर वीर जवानों को दी श्रद्धांजलि*


*ग्रामीण साहू समाज ओड़ान ने ‘एक दीप शहीदों के नाम’ जलाकर वीर जवानों को दी श्रद्धांजलि*

छत्तीसगढ़ परिदर्शन / पलारी।

 दीपावली पर्व के अवसर पर ग्रामीण साहू समाज ओड़ान द्वारा “एक दीप शहीदों के नाम” कार्यक्रम के तहत देश की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। यह आयोजन माता कर्मा मंदिर प्रांगण में किया गया, जहाँ समाजजनों ने दीप प्रज्वलित कर मातृभूमि के अमर सपूतों को नमन किया।

कार्यक्रम के आरंभ में भक्त माता कर्मा की पूजा-अर्चना की गई। इसके पश्चात समाज के अध्यक्ष दिलीप कुमार साहू ने दीपावली की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि — “संगठन की क्षमता में निरंतर विकास ही हमारा लक्ष्य है। हमें समाज के वरिष्ठ एवं सम्मानित सदस्यों से लगातार मार्गदर्शन लेकर आगे बढ़ना चाहिए।”

दीपमालाओं से जगमगाते मंदिर परिसर में शौर्य और प्रकाश का सुंदर संगम दिखाई दिया। शहीदों की याद में जलाए गए इन दीपों ने न केवल वीर सपूतों के बलिदान को स्मरण किया, बल्कि यह संदेश भी दिया कि उनका त्याग देश की एकता और अखंडता का प्रतीक है

इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ सदस्य नारायण साहू, आजूराम साहू, भोजराम साहू, जितेंद्र साहू, सुकलाल साहू, हेमकुमार साहू, रामजी साहू, दयाल साहू, चिंताराम और पीयूष साहू सहित बड़ी संख्या में स्वजातीय बंधु उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का समापन देशभक्ति के जयघोष और शहीदों की अमर गाथा के साथ किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने