www.chhattisgarhparidarshannews.in

*हितेश नवरंगे संग नेवी मंडावी अपने पहले म्यूजिक एल्बम के साथ कर रही धमाकेदार एंट्री*

 


*हितेश नवरंगे संग नेवी मंडावी अपने पहले म्यूजिक एल्बम के साथ कर रही धमाकेदार एंट्री*

 *पुष्कर साहू के निर्देशन एवं मशहूर सिंगर अनुराग शर्मा और चंपा निषाद की आवाज दर्शकों का दिल जीतने को तैयार*

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ परिदर्शन

छत्तीसगढ़ी म्यूज़िक इंडस्ट्री में एक और धमाकेदार गाना आने वाला है,जिसका नाम "मया करथव" है जो छत्तीसगढ़ के मशहूर सिंगर अनुराग शर्मा और चंपा निषाद जी गाये है इस गाने के लेखक दास मनोहर जी है । बलौदाबाजार सरसेनी के कलाकार हितेश नवरंगे, जिनके लगभग गाने मिलियन क्लब में शामिल हैं,और 71,000 से अधिक यूट्यूब सब्सक्राइबर हैं | अब अपने नए म्यूज़िक एल्बम के साथ दर्शकों के सामने आ रहे हैं।

इस एल्बम की हीरोइन नेवी मंडावी होंगी,जबकि निर्देशन की कमान संभाली है प्रतिभाशाली निर्देशक पुष्कर साहू ने। गानों को अपनी सुरीली आवाज़ दी है मशहूर सिंगर्स अनुराग शर्मा और चंपा निषाद ने। गाने में सतीश साहू कोरियोग्राफी किए है, रीना हिरवानी मेकअप की है,युवराज साहू प्रोडक्शन मैनेजमेट किए है | साथ में सूर्या वर्मा,यश मंडावी,भावना ध्रुव,जय बघमार,शैलेन्द्र ध्रुव का विशेष सहयोग रहा है 

एल्बम 7 तारीख को रिलीज़ होगा, और उम्मीद की जा रही है कि यह रिलीज़ होते ही दर्शकों के दिलों पर राज करेगा। छत्तीसगढ़ बोली और छत्तीसगढ़ी संस्कृति के मेल के साथ यह प्रोजेक्ट युवाओं और संगीत प्रेमियों के लिए किसी तोहफ़े से कम नहीं है।

हिटेश नवरंगे का कहना है- "यह एल्बम मेरे लिए सिर्फ म्यूज़िक नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ी संस्कृति,बोली और प्यार की भावनाओं को दर्शाने का एक प्रयास है। मुझे पूरा विश्वास है कि दर्शक इसे उतना ही प्यार देंगे, जितना मेरे पिछले गानों को दिया है।"

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने