www.chhattisgarhparidarshannews.in

**कार्यालय वरिष्ठ क़ृषि विकास पलारी मे बीज वितरण मे की गयी अनियमितता**


 **किसानो के रकबा कम और बीज वितरण ज्यादा**

**कार्यालय वरिष्ठ क़ृषि विकास पलारी मे बीज वितरण मे की गयी अनियमितता**

जोहार छत्तीसगढ़ - बलौदाबाजार।

कलेक्टर दीपक सोनी की अध्यक्षता में 23अक्टूबर 2024 को रबी फसलों हेतु मैदानी अधिकारीयों का प्रशिक्षण कार्यक्रम को जिला पंचायत सभाकक्ष में कृषि विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में रबी फसलों के लिए फील्ड ऑफिसर्स के प्रशिक्षण कार्यक्रम और विभिन्न कृषि विषयों पर चर्चा की गई. कलेक्टर ने सभी फील्ड ऑफिसर को नियमित रूप से किसानों के खेतों का भ्रमण करने को कहा. कलेक्टर ने किसानों को खेती किसानी से जुड़ी सरकार की योजनाओं और तकनीकि जानकारी किसानों को देने को कहा. साथ ही फसल में कीटों और और बीमारियों के नियंत्रण के लिए उचित सलाह देने के निर्देश दिए.

**बीज वितरण मे बरती गयी लापरवाही**जिला बलौदाबाजार भाटापारा के पलारी विकासखंड स्थित वरिष्ठ क़ृषि विकास अधिकारी कार्यालय के एक और बड़ी लापरवाही सामने आयी है जिसमे क़ृषि विभाग के कर्मचारी द्वारा बीज वितरण करने मे लापरवाही बरती है बिना दस्तावेज के बीज वितरण किया गया है बिना दस्तावेज के बीज वितरण किये जाने से जिस किसान के पास जितनी रकबा नहीं उससे ज्यादा उन्हें बीज दे दिया गया इसके साथ साथ बिना दस्तावेज के बीज वितरण किये जाने से दूसरे ब्लॉक् के किसान को पालरी ब्लॉक से बीज दे दिया गया है जबकि इस ब्लॉक के किसानो मे बीज खरीदी के लिए मारामारी है।किसान बीज पाने के लिए बार बार क़ृषि कार्यालय के चक्कर काट रहे है बौजूद इन सब बातो को ध्यान न रखते हुए व्यक्तिगत स्वार्थ के चक्कर मे अपने चहेते किसान को अधिक मात्रा मे बीज दे दिया गया। वरिष्ठ क़ृषि अधिकारी कार्यालय से प्राप्त सूची धरातल मे जाकर जानकारी लिया गया जिसने सूची मे बीज लाभार्थी किसान के नाम से रबी फसल ही नहीं लगाई गयी है। कुछ किसान मुनाफाखोरी के चक्कर मे बीज को दूसरे के पास बेच दिए है 

**बीज टेस्टिंग के रिपोर्ट झूठी साबित हुई**कृषि विभाग द्वारा बांटे गए गेहूँ के खराब बीज ने पलारी विकासखंड के किसानों को भारी नुकसान पहुंचाया है.क़ृषि विभाग के द्वारा रबी फसल के लिए बाटे गए गेहूँ के बीज के जर्मनेशन के रिपोर्ट झूठी साबित हो चुकी है अधिकारीयों का बीज टेस्टिंग रिपोर्ट अनुसार जर्मनेशन रिपोर्ट 89 प्रतिशत बताया गया मतलब बीज के प्रत्येक 100 दाने मे 89 दाने अंकुरित होना बताया गया जबकि यह केवल रिपोर्ट तक सीमित रह गया है वास्तविक किसानो के जुबान से और खेत के स्थिति देखकर जान चुके है कि बीज टेस्टिंग रिपोर्ट केवल कागजो तक सीमित है।

*कलेक्टर के फटकार भी बेअसर* 23अक्टूबर 2024 के विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान ने कलेक्टर दीपक सोनी ने अधिकारियों को फटकार भी लगाया था और किसानों की समस्या का तुरंत दूर करने की सख्त हिदायत दिया था और कहा कि अधिकारी की लापरवाही से यदि किसी भी किसान को दिक्कत होती है तो संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी इनके बौजूद भी क़ृषि विभाग के कर्मचारी लापरवाही से बाज नहीं आ रहे है।

**वही बीज वितरण मे बरती गयी लापरवाही के अधिकारिक पुष्टि के लिए कार्यालय प्रमुख वरिष्ठ क़ृषि विकास अधिकारी पलारी जी एन तारम से मोबाइल से संपर्क किया गया किन्तु उनके द्वारा कॉल रिसीव नहीं गया।**




एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने