जोहार छत्तीसगढ़ -बलौदाबाजार।
20जनवरी को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सोमवार को नगरीय निकायों एवं त्रिस्तरीय पंचायत के लिए निर्वाचन तिथि क़ी घोषणा के साथ ही जिले में आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर दीपक सोनी ने आचार संहिता प्रभावी होते ही नगरीय निकायों एवं पंचायत क्षेत्रों में संपत्ति विरुपण पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। निर्देश के अनुपालन में नगरीय निकाय एवं पंचायत क्षेत्रों में शासकीय भावनो एवं सार्वजनिक स्थानों से सम्पति विरुपण पर कार्यवाही निर्देश दिए जिसमें बैनर, पोस्टर हटाने एवं दिवार लेखन को मिटाने क़ी कार्यवाही क़ी जानी चाहिए किन्तु पंचयातो मे सम्पत्ति विरूपण की कार्यवाही नहीं किये जाने से आदर्श आचार सहिता का उल्लंघन हो रहा है।बलौदाबाजार जिला समेत पूरे छत्तीसगढ़ में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुका है और इसमें जिला प्रशासन पूरी तरह से सख्त नजर आ रहा है लेकिन बलौदाबाजार जिले के बलौदाबाजार विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायतो में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते देखा गया है जनपद पंचायत बलौदाबाजार के ग्राम पंचायत के दीवाल में कांग्रेस पार्टी के नेताओं के नाम एवं पार्टी के प्रतीक संबंधित दीवाल लेखन कराया गया किन्तु आचार सहिता लागु होने के बौजूद सम्बंधित ग्राम पंचायत के सचिव द्वारा आज पर्यंत नहीं हटाया गया है ऐसे में पंचायत विभाग समेत निर्वाचन जांच टीम की लापरवाही देखने को मिल रही है। अब देखने वाली बात होगी कि प्रशासन किस प्रकार से आगे क्या कार्यवाही करती है।
