www.chhattisgarhparidarshannews.in

*जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 07 के लिए भारती सोनू निर्मलकर ने बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ भरा नामांकन*


 *जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 07 के लिए भारती सोनू निर्मलकर ने बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ भरा नामांकन*



छत्तीसगढ़ परिदर्शन -बलौदाबाजार।


 तिल्दा ब्लॉक के पूरे इलाके में त्रिस्तरीय पंचायत का चुनावी माहौल सर चढ़कर बोल रहा है। नामांकन के अंतिम दिन प्रत्याशियों के साथ उनके समर्थकों के भीड़ देखने लायक थी। जो नामांकन दाखिल करने के दौरान देखी गई। इसी कड़ी में जनपद पंचायत तिल्दा नेवरा अंतर्गत जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 07 के लिए मजदूर कांग्रेस छत्तीसगढ़ इंटक के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सोनू सोमकांत निर्मलकर की धर्मपत्नी भारती निर्मलकर ने अपने जनपद पंचायत क्षेत्र कुंदरु जलसो नकटी एवं बैकुंठ के सैकड़ों समर्थकों के साथ चार पहिया एवं दो पहिया वाहनों में पहुंचकर भव्य रैली निकालते हुए शक्ति प्रदर्शन कर आम जनता की जन सेवा करने के उद्देश्य से नामांकन दाखिल कर चुनावी मैदान में उतर चुकी है।


भारती निर्मलकर का नामांकन चुनावी मैदान में बढ़ी उत्साह की लहर


नामांकन दाखिल रैली में शामिल समर्थकों का कहना है मजदूर कांग्रेस छत्तीसगढ़ इंटक नेता सोनू सोमकांत निर्मलकर मिलनसार व्यक्ति के धनी हैं। आम जनता के प्रति समर्पित भाव से काम करते हुए हर किसी के दुख सुख में साथ देते हैं। अपने जनपद पंचायत क्षेत्र में आम जनता के बीच काफी लोकप्रिय हैं हर किसी के काम के लिए एक पैर में खड़े रहते हैं जिसका सीधा लाभ उनके धर्म पत्नि भारती निर्मलकर को मिलता दिख रहा जो जनपद सदस्य प्रत्याशी हैं। उनके नामांकन दाखिल से उनके विरोधी प्रत्याशियों में हलचल पैदा कर दी है और क्षेत्र की जनता एवं समर्थकों में नई ऊर्जा की संचार देखने को मिल रही है। हर कोई अपने दुख सुख के नेता की पत्नी को जनपद सदस्य बनाने के लिए जी तोड़ मेहनत करने में जुट गए हैं। नामांकन दाखिल के दौरान मजदूर कांग्रेस छत्तीसगढ़ इंटक के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सोनू निर्मलकर मनोहरी यादव दिलीप यादव रिंकू यादव जितेंद्र वर्मा संतोष यादव तुलाराम बांधे टार्जन बांधे हिमांशु तिवारी रोहित साहू राजा यादव प्रताप निषाद मनोज निषाद दीपक वर्मा राकेश वर्मा महेश साहू विश्राम साहू गंगाधर यादव पंकज गौतम ऋषि निर्मलकर यशवंत वर्मा राजन यादव भूषण वर्मा गणेश सिंह रोहित साहू कौशल वर्मा रवि निषाद देव वर्मा परसोत्तम निषाद सहित बड़ी संख्या में समर्थक उपस्थित थे।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने