*क्षेत्र क्रमांक 23 की जनता जनपद सदस्य हेतु कालिंन्द्री सोनवानी पर जता रही भरोसा*
छत्तीसगढ़ परिदर्शन -बलौदाबाजार।
जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कों लेकर राजनीतिक माहौल गरमाने लगा है। जनता इस बार ऐसे प्रत्याशी का समर्थन करना चाहती है, जो उनके विकास की सोच को आगे बढ़ा सके। इसी कड़ी में क्षेत्र क्रमांक 23 के लिए कालिंन्द्री सोनवानी को जनपद सदस्य पद हेतु एक मजबूत दावेदार के रूप में देखा जा रहा है। नामांकन के अंतिम दिवस में नामांकन फार्म डालते ही क्षेत्रवासियों में ख़ुशी का माहौल है। जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 23 में चार पंचायत क्रमशः ग्राम पंचायत धाराशिव, ग्राम पंचायत कुम्हारी एवं ग्राम पंचायत कोहरौद और ग्राम पंचायत जामडीह शामिल है। नामांकन पश्चात तीनो पंचायत व गांवों में लोग खुलकर उनके समर्थन में आ रहे हैं। क्षेत्र में चुनावी चर्चाओं के बीच कालिंन्द्री सोनवानी का नाम तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। बतादे की कालिंन्द्री सोनवानी किसी परिचय की मोहताज नहीं है। वें धाराशिव निवासी समाजसेवक डॉ अश्वनी सोनवानी की धर्मपत्नी तथा अपने दौर में रीती नीति के जानकर प्रखर बुद्धिजीवी व गांव के वरिष्ठ सियान भंडारी स्व.भागीरथी सोनवानी की पुत्रवधू है साथ ही वर्तमान में आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता भी है। धाराशिव में ग्रामीणों का कहना है कि कालिंन्द्री सोनवानी पढ़ी लिखी समझदार व अपने कर्तव्य के प्रति बहुत ही ईमानदार है। वे लंबे समय से आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता के रूप में अपनी सेवा दे रही है तथा अपने क्षेत्र में शिक्षा के प्रति खासकर बालिका शिक्षा एवं महिला सशक्तिकरण का काम किया है साथ ही उनकी कार्यशैली साफ-सुथरी व विकासोन्मुखी है। कालिंन्द्री सोनवानी ने कहा कि मेरी प्राथमिकता क्षेत्र के लोगों की मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करना है। मैं जनता की आवाज बनकर उनकी समस्याओं का समाधान कराने के लिए हमेशा तत्पर रहूंगी।
*जनता के मुद्दों पर विशेष ध्यान*
अपने ईमानदार और निष्पक्ष छवि के लिए जानी जाने वाली कालिंन्द्री सोनवानी वर्षों से सामाजिक कार्यों में सक्रिय रही है तथा स्वयं एवं उनका परिवार क्षेत्र के विकास के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है साथ ही क्षेत्र के अव्यवस्थाओं के खिलाफ हमेशा आपत्ति जताई एवं तत्कालीन जनप्रतिनिधियों कों उनके कर्तव्य की याद दिलाते रहे है। इस बार समाज सेवा का संकल्प लेकर स्वयं मैदान में उतर गयी है। जनता की समस्याओं को लेकर प्रतिबद्धत कालिंन्द्री सोनवानी का कहना है कि क्षेत्र की जनता ने लंबे समय से मूलभूत सुविधाओं की कमी को झेला है। मेरा लक्ष्य है कि हर व्यक्ति को बेहतर स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार के अवसर मिलें। वें भविष्य में शिक्षा सुधार में सरकारी स्कूलों की गुणवत्ता सुधारने और डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने,स्वास्थ्य सुविधाएं अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति को मजबूत करने और मुफ्त दवा योजनाओं का विस्तार करने, क्षेत्र के गाँवो की सभी गलियों तक पक्की सड़क बनाने और स्वच्छ पेयजल पहुंचाने के लिए कार्य करेगी तथा क्षेत्रवासियों कों क्षेत्र में ही रोजगार मुहैया कराने तथा अपने जनपद क्षेत्र के चहुमुखी विकास के लिए शासन प्रशासन से काम व फंड लाने के कार्यों कों विशेष प्राथमिकता देने की बातें कही है।
*कालिंन्द्री सोनवानी कों मिल रहा भरपूर जनसमर्थन*
क्षेत्र के लोग भी कालिंन्द्री सोनवानी की कार्यशैली से प्रभावित हैं तथा स्थानीय मतदाताओं का उनको भरपूर सहयोग व समर्थन मिलते दिख रहा है। स्थानीय निवासीयों का कहना है कि कालिंन्द्री सोनवानी तथा उनका परिवार हमेशा से ही लोगों के समस्याओं कों समझे है तथा उनके समाधान के लिए खुलकर सामने आये हैं। हमें विश्वास है कि उनके नेतृत्व में क्षेत्र का विकास संभव होगा। बतादे कि क्षेत्र में अन्य प्रत्याशी भी चुनावी मैदान में हैं, लेकिन कालिंन्द्री सोनवानी की लोकप्रियता और जनसेवा का अनुभव उन्हें एक मजबूत उम्मीदवार बनाता है। जनता की उम्मीदें उन पर टिकी हैं और अगर वे जीत दर्ज करती हैं, तो क्षेत्र के सम्पूर्ण विकास की दिशा में नए अध्याय की शुरुआत हो सकती है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि अगर मौजूदा लहर बनी रही, तो कालिंन्द्री सोनवानी की जीत सुनिश्चित मानी जा सकती है। जनता का विश्वास और समर्थन उनके पक्ष में दिखाई दे रहा है, जिससे उनका संघर्ष और भी मजबूत हो गया है। वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए यह स्पष्ट है कि जनपद क्षेत्र क्रमांक 23 की जनता इस बार बदलाव के लिए तैयार है और कालिंन्द्री सोनवानी पर अपना भरोसा जता रही है।
