*लवन कसडोल मेन रोड पर पीडब्लूडी विभाग की लापरवाही*
*अव्यवस्थित पेड़ कटाई से टला बड़ा हादसा, महिला घायल*
छत्तीसगढ़ परिदर्शन -लवन।
लवन कसडोल मेन रोड पर पीडब्लूडी विभाग द्वारा लापरवाहीपूर्वक रोड किनारे पेड़ों की कटाई की जा रही है, जिससे राहगीरों की सुरक्षा को गंभीर खतरा उत्पन्न हो रहा है। आज 11:15 के करीब रवि कंस्ट्रक्शन के आगे रोड में इसी अव्यवस्थित कटाई के चलते एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सड़क किनारे स्थित बबुल पेड़ को काटने के दौरान वहाँ पर न कोई भी सुरक्षा इंतजाम नहीं किए गया था और पेड़ काटें जा रहे है । इसी बीच, लवन से कसडोल की ओर अपने स्कूटी से गुजर रही एक महिला ज्ञानेश्वरी राठी के ऊपर पेड़ गिरने ही वाला था, लेकिन महिला ने सतर्कता दिखाते हुए खुद को बचाने की कोशिश की। पहले ही ब्रेक लगाने पर भी स्कूटी कंट्रोल नहीं हुआ और आधी रोड के बीच अचानक तुरंत ऊपर से गिरी पेड़ से जा टकराई और गिरकर घायल हो गयी । मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे प्राथमिक उपचार दिलवाया। यदि समय रहते महिला द्वारा ब्रेक नहीं लगाया जाता तों पेड़ सीधा उसके ऊपर गिरता जिससे बड़ी अनहोनी हो सकती थी। पेड़ काटने वालों ने अपनी गलती स्वीकारी लेकिन उक्त संबंध में वहाँ मौजूद नीजी सुपरवाइजर के पास पेड़ कटाई कार्य के सम्बन्ध में किसी प्रकार की वैध दस्तावेज नहीं था तथा पीडब्लूडी के जिम्मेदार अधिकारी भी मौके से नदारत है। ऐसी स्थिति में यदि कोई बड़ी घटना होती है तों फिर उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा। बताते चले कि जिले में लगातार हो रहे सड़क हादसों से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है, जिससे कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है। बावजूद इसके, प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है, जिससे आम जनता में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। हर दिन बढ़ रहे हादसे, सुरक्षा के इंतजाम नदारद पिछले कुछ महीनों में बलौदाबाजार जिले में कई बड़े सड़क हादसे हो चुके हैं, जिनमें कई निर्दोष लोगों की जान चली गई। तेज रफ्तार, खराब सड़कें, ट्रैफिक नियमों की अनदेखी और प्रशासनिक उदासीनता इन दुर्घटनाओं के मुख्य कारण बताए जा रहे हैं। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि पुलिस और परिवहन विभाग सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है। कई इलाकों में न तो स्पीड ब्रेकर हैं, न ही संकेतक बोर्ड, और न ही ट्रैफिक नियमों का पालन करवाने के लिए कोई प्रभावी अभियान चलाया जा रहा है। आज की घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पीडब्लूडी विभाग की इस लापरवाही पर कड़ी नाराजगी जताई। उनका कहना है कि बिना उचित सुरक्षा उपायों के पेड़ काटना गंभीर लापरवाही है, जिससे कभी भी बड़ी अनहोनी हो सकती है। स्थानीय निवासियों ने मांग की है कि संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और भविष्य में पेड़ कटाई के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन किया जाए। इस घटना ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
