www.chhattisgarhparidarshannews.in

*नगर पंचायत रोहसी में मतदान के दौरान ईवीएम मे तकनिकी समस्या आने से मतदाताओं को हो रही परेशानी*

 


*नगर पंचायत रोहसी में मतदान के दौरान ईवीएम मे तकनिकी समस्या आने से मतदाताओं को हो रही परेशानी*


*प्रत्याशी तकनिकी समस्या से हो रहे है परेशान*


छत्तीसगढ़ परिदर्शन -रोहसी। 

नगर पंचायत रोहसी में चल रहे मतदान के बीच वार्ड क्रमांक 6, 9 और 10 में ईवीएम मशीनों के तकनिकी समस्या होने की शिकायतें सामने आ रही हैं। मशीनों के अचानक बंद हो जाने से मतदान प्रक्रिया बाधित हो गई, जिससे मतदाताओं को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।


सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ उमड़ी थी, लेकिन ईवीएम मशीनों में आई तकनीकी तकनिकी खराबी के कारण कई लोग मतदान करने मे परेशानी की सामना करना पड़ रहे हैं। इस समस्या के चलते मतदाताओं एवं प्रत्याशीयों में नाराजगी देखी जा रही है, और वे जल्द से जल्द समाधान की मांग कर रहे हैं।कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी नदेश्वर साहू ने रिटर्निंग अधिकारी को मतदान केंद्र की समस्या को अवगत कराते हुए समाधान निकालने की मांग कर रहे है।


चुनाव अधिकारियों के अनुसार, ईवीएम मशीनों को ठीक करने के लिये तकनिकीयों के द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं, और जल्द ही मतदान प्रक्रिया को पुनः सुचारू रूप से शुरू कर दिया जाएगा। हालांकि, मतदाता लंबे इंतजार से परेशान हैं और चुनाव आयोग से वैकल्पिक समाधान की मांग कर रहे हैं ताकि वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।


स्थिति पर निगरानी रखने के लिए रिटेर्निंग अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और तकनीकी दल को मशीनों की मरम्मत के निर्देश दिए गए हैं। उम्मीद है कि जल्द ही समस्या का समाधान कर मतदान प्रक्रिया सामान्य कर दी जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने