**बिरगहनी (च ) से सरपंच प्रत्याशी शकुंतला सतनामी को मिल रहा है भरपूर आशीर्वाद एवं जन समर्थन**
छत्तीसगढ़ परिदर्शन - जांजगीर चाम्पा।
जांजगीर- चाम्पा जिले के बलौदा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बिरगहनी (च )से सरपंच प्रत्याशी शकुंतला सतनामी को ग्रामवासियों का भरपूर आशीर्वाद और जनसमर्थन मिल रहा है | उनका चुनाव चिन्ह कांच का गिलास है | बिरगहनी (च ) पंचायत में बच्चों से लेकर बूढ़ों के जुबानों पर सरपंच के रूप में केवल शकुंतला सतनामी का ही नाम है | इस चुनाव में युवा वर्ग अहम भूमिका में दिख रहे है उन्होंने गाँव को विकास की नई दिशा की ओर ले जाने वाले के रूप में शकुंतला सतनामी को ही देख रहे है | ग्रामवासियों का बोलना है की शिक्षित, व्यवहारिक और ज़मीन से जुड़े हुये लोग ही गाँव का विकास कर सकता है और गरीबो की समस्या का समाधान कर सकता है, ऐसे में शकुंतला सतनामी ही ऐसे व्यक्ति है जो सरपंच के लिए योग्य और काबिल है, जो बिरगहनी का सर्वांगीण विकास कर सकती है |
