www.chhattisgarhparidarshannews.in

*सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन 27-28 मार्च को बलौदा बाजार में*

 


 *सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन 27-28 मार्च को बलौदा बाजार में*

छत्तीसगढ़ परिदर्शन -बलौदा बाजार।


 आदिवासी ध्रुव गोंड समाज खल्लारी महाकालेश्वर बलौदा बाजार महासभा के तत्वावधान में आयोजित गोंडवाना सामूहिक विवाह सम्मेलन अब 27 एवं 28 मार्च 2025 को कृषि उपज मंडी प्रांगण, बलौदा बाजार में संपन्न होगा। पहले यह आयोजन गोंड खपरी में तय किया गया था, लेकिन बिजली पोल सहित अन्य कारणों से कार्यक्रम स्थल में बदलाव किया गया है।इस बदलाव को लेकर गोंड खपरी चक, रानी जरौद चक, बोईरडीह चक, एवं सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारियों ने एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया। बैठक में महासभा के अध्यक्ष आदरणीय भागबली ध्रुव जी, समाज के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी, मातृ शक्ति, पितृ शक्ति, युवा शक्ति, एवं समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


*गोंड खपरी में सामूहिक विवाह नहीं होने से समाज में मायूसी*

गोंड खपरी के ग्रामवासी इस कार्यक्रम के लिए बहुत उत्साहित थे, लेकिन स्थल परिवर्तन से उनमें निराशा देखी गई। इस पर महासभा के अध्यक्ष भागबली ध्रुव जी ने ग्रामवासियों को समझाते हुए भाईचारा बनाए रखने एवं मिल-जुलकर इस आयोजन को सफल बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह विवाह सम्मेलन सिर्फ एक आयोजन नहीं, बल्कि समाज की एकता, संस्कृति और परंपरा को मजबूती देने का अवसर है। उन्होंने सभी ग्रामवासियों से अनुरोध किया कि वे व्यक्तिगत भावनाओं से ऊपर उठकर इस शुभ आयोजन में पूरे जोश और उमंग के साथ भाग लें।


*सर्व आदिवासी समाज की अपील – बढ़-चढ़कर लें भाग*

इस अवसर पर सर्व आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों ने भी ग्रामवासियों से अनुरोध किया कि वे कार्यक्रम स्थल परिवर्तन को किसी भी तरह की बाधा न मानें, बल्कि इसे पूरे समाज के गौरव का विषय समझें। सभी समाज प्रमुखों ने एकमत होकर निर्णय लिया कि हर गांव से ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग इस सामूहिक विवाह में शामिल हों, ताकि यह सम्मेलन ऐतिहासिक बन सके।


*कलेक्टर ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण*

बलौदा बाजार जिले के  कलेक्टर महोदय ने भी कृषि उपज मंडी प्रांगण का निरीक्षण किया और समाज प्रमुखों से चर्चा कर कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने समाज के वरिष्ठजनों से अनुरोध किया कि विवाह सम्मेलन को भव्य बनाने के लिए पूरे जिले के विभिन्न गांवों से अधिकाधिक संख्या में लोगों को आमंत्रित करें।


*मुख्यमंत्री की उपस्थिति में संपन्न होगा समारोह*

यह सामूहिक विवाह सम्मेलन माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न होगा। इस आयोजन में लगभग 45 से 50 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे। मुख्यमंत्री जी स्वयं नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देंगे और समाज को सशक्त बनाने के लिए अपने विचार रखेंगे। इसके अतिरिक्त, विभिन्न सामाजिक संगठनों, गणमान्य व्यक्तियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति भी सुनिश्चित की जाएगी।


*गोंडवाना संस्कृति का प्रतीक होगा यह विवाह सम्मेलन*

गोंडवाना सामूहिक विवाह सम्मेलन न केवल वर-वधु के जीवन की नई शुरुआत का अवसर होगा, बल्कि आदिवासी संस्कृति, परंपरा और समाज की एकता का प्रतीक भी बनेगा। इस अवसर पर पारंपरिक गोंडी रीति-रिवाजों के अनुसार विवाह संपन्न होगा और गोंडवाना समाज की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को प्रदर्शित किया जाएगा।


*समाज प्रमुखों की अपील – सभी समाजजन उपस्थित रहें*

अंत में, महासभा के अध्यक्ष, समाज के अन्य वरिष्ठ जनों और पदाधिकारियों ने सभी समाजजनों से अनुरोध किया कि वे इस भव्य समारोह में शामिल होकर नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दें और इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाने में अपना योगदान दें।हम सब मिलकर इस सामूहिक विवाह को एक नई ऊंचाई तक पहुंचाएं और गोंडवाना समाज की एकता और संस्कृति को मजबूत करें!"

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने