*ग्राम पंचायत लरिया में "मोर गांव मोर पानी" अभियान के तहत स्वच्छता कार्यक्रम का सफल आयोजन*
छत्तीसगढ़ परिदर्शन-पलारी।
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत "मोर गांव मोर पानी" अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत लरिया में भव्य स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार किया गया, जिसमें ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।कार्यक्रम में जनपद पंचायत पलारी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पन्नालाल धुर्वे, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के विकासखंड समन्वयक रजनीकांत बंजारे और युवराज अग्रवाल ने विशेष रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। गांव की सरपंच रीना डहरिया और सचिव लीला राम लहरी ने भी सक्रिय भूमिका निभाई और ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
इस अभियान के दौरान गांव की गलियों, सार्वजनिक स्थलों और जल स्रोतों की सफाई की गई। कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों ने स्वच्छता और स्वच्छ जल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वच्छता से न केवल स्वास्थ्य बेहतर होता है, बल्कि गांव का समग्र विकास भी सुनिश्चित होता है।ग्रामीणों ने भी अभियान में उत्साहपूर्वक भाग लिया और स्वच्छता को अपनी दैनिक आदतों में शामिल करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के सफल आयोजन से पूरे क्षेत्र में स्वच्छता के प्रति एक नई जागरूकता की लहर दौड़ गई है।
