www.chhattisgarhparidarshannews.in

*लवन-खरतोरा मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा*

 


*लवन-खरतोरा मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा*

 *35 वर्षीय युवक की मौत, गांव में पसरा मातम*


छत्तीसगढ़ परिदर्शन-पलारी।

 होली के उल्लास से पहले एक हृदयविदारक घटना ने पूरे धाराशिव गांव को शोक में डुबो दिया। दिनांक 12 मार्च गुरुवार शाम करीब 7 बजे लवन-खरतोरा मार्ग पर कानाकोट खैरी मोड़ के पास दो बाइकों के बीच आमने-सामने की भयंकर भिड़ंत हो गई, जिसमें धाराशिव निवासी 35 वर्षीय युवक निर्मलेश्वर बंजारे की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में दूसरे पक्ष के बाइक सवार को भी चोटें आई हैं, जिन्हें उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जिसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। इस घटना के बाद धाराशिव गांव में मातम का माहौल है। होली के त्योहार की खुशियां गम में बदल गई हैं। गांव के लोग इस दुखद घटना से व्यथित हैं । पुलिस मामले की जांच कर रही है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार और लापरवाही इस दुर्घटना का मुख्य कारण मानी जा रही है। स्थानीय प्रशासन ने सभी बाइक सवारों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित वाहन चलाएं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने