www.chhattisgarhparidarshannews.in

सचिवों के हड़ताल के प्रथम दिन से ही शासन के महत्वाकांक्षी योजनाओं पर लगा ग्रहण

 


*सचिवों के हड़ताल के प्रथम दिन से ही शासन के महत्वाकांक्षी योजनाओं पर लगा ग्रहण*


छत्तीसगढ़ परिदर्शन -बलौदाबाजार।

 

 छत्तीसगढ़ प्रदेश पंचायत सचिव संघ की एक सूत्रीय मांग शासकीय कारण को भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र (संकल्प पत्र) में मोदी की गारंटी के आधार पर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही 100 दिन में पूर्ण करने का लिखित आश्वासन दिए जाने के फल स्वरुप पंचायत प्रदेश पंचायत सचिव संघ द्वारा आयोजित 7 जुलाई 2024 को रायपुर के इंदौर स्टेडियम में छत्तीसगढ़ के मुखिया विष्णु देव साय पंचायत मंत्री विजय शर्मा पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह एवं समाज कल्याण विभाग मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े द्वारा सभा के बीच घोषणा किया गया था कि मोदी की गारंटी के आधार पर पंचायत सचिवों की समस्याओं को 1 महीने के भीतर समिति गठित कर पूर्ण कर दी जाएगी लेकिन लंबे अंतराल बीत जाने के बाद भी समिति के निर्णय के आधार पर किसी प्रकार की सकारात्मक पहल नहीं किए जाने से क्षुब्ध होकर छत्तीसगढ़ में कार्यरत 10995 पंचायत सचिव द्वारा अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर 18 मार्च से ब्लॉक मुख्यालय में आंदोलन रत है प्रथम दिन से ही शासन के सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं पर ग्रहण लगना प्रारंभ हो गया है प्रदेश पंचायत सचिव संघ के का. जिला अध्यक्ष हरिकिशन वर्मा द्वारा जानकारी दिया गया कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा हाल ही में मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना का शुभारंभ किया गया जिसमें प्रथम यात्रा 22 मार्च को तिरुपति मदुरई रामेश्वरम का सात दिवसीय यात्रा कराया जाना था जिसका फॉर्म भी पंचायत के द्वारा भरा जाना था लेकिन पंचायत सचिवों के हड़ताल में चले जाने के कारण यात्रा को स्थगित कर दिया गया है इसी प्रकार प्रधानमंत्री आवास योजना का भी 2.0 का सर्वे हड़ताल में जाने के कारण प्रभावित हो गया है अभी काम पूर्णता बंद हो गया है उनके साथ-साथ सभी संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं की भी कार्य ठप हो गया है और जब तक की पंचायत सचिव की एक सूत्रीय मांग शासकीयकरण पूर्ण नहीं होती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा प्रथम दिन के धरना स्थल पर कार्यकारी जिला अध्यक्ष हरिकिशन वर्मा ब्लाक अध्यक्ष अग्नि कुमार निर्मलकर पूर्व अध्यक्ष बलदाऊ प्रसाद साहू जिला सचिव बालाराम वर्मा देवनारायण वर्मा मनोज कुमारघृत लहरे रूपचंद बोस वीरेंद्र वर्मा प्रेमलाल हिरवानी भूषण वर्मा रामकुमार पटेल देवनारायण वर्मा राजू लहरी महेंद्र साहू लोकनाथ साहू मनोज कुमार मारxकंडे होरीलाल साहू ओम प्रकाश जोशी राकेश सोनी उत्तम टंडन राजेंद्र भट्ट विजय कुमार घृतलहरे पूजा वर्मा सरोजिनी पैकरा सीमा वर्मा मंजू वर्मा अंबिका केवट मोहन मति पैकरा सावित्री पैकरा सावित्री वर्मा संगीता मिश्रा पुष्पा साहू शैलेंद्री यादव काशीराम रजक द्वारपाल सेन सहित सभी पंचायत सचिव उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने