www.chhattisgarhparidarshannews.in

*विधायक संदीप साहू ने विधानसभा में उठाया जिला बलौदाबाजार-भाटापारा के बेरोजगार युवाओं का मुद्दा*

 


*विधायक संदीप साहू ने विधानसभा में उठाया जिला बलौदाबाजार-भाटापारा के बेरोजगार युवाओं का मुद्दा*

छत्तीसगढ़ परिदर्शन- बलौदाबाजार।

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के सत्र में आज जिला बलौदाबाजार-भाटापारा के बेरोजगार युवाओं की समस्याओं को लेकर विधायक संदीप साहू ने जोरदार आवाज उठाई। उन्होंने क्षेत्र के युवाओं की बेरोजगारी और रोजगार के सीमित अवसरों को गंभीरता से लेते हुए सरकार से प्रभावी कदम उठाने की मांग की।




विधायक साहू ने कहा कि जिले के कई युवा उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बावजूद रोजगार के लिए दर-दर भटक रहे हैं। औद्योगिक क्षेत्र होने के बावजूद स्थानीय युवाओं को रोजगार में प्राथमिकता नहीं मिल रही है, जिससे उनका भविष्य अनिश्चित हो गया है।


उन्होंने सुझाव दिया कि जिले में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा मगर औधोगिक सयंत्र मे रोजगार नहीं मिलते रोजगार मेला मे आटोमेटिक,सेल्समेन व अन्य के रोजगार उपलब्ध होते है सीमेंट सयंत्र के नहीं। नए उद्योगों को स्थापित होना प्रस्तावित है और स्थानीय युवाओं के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जाएं। साथ ही, उन्होंने मांग कि सरकारी भर्तियों में जिले के युवाओं को प्राथमिकता दी जाए।









विधानसभा में विधायक साहू की इस मांग का समर्थन करते हुए अन्य विधायकों ने भी युवाओं की बेरोजगारी को गंभीर मुद्दा बताया और सरकार से जल्द से जल्द समाधान की अपेक्षा की।


सरकार की ओर से इस पर आश्वासन दिया गया कि युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए विशेष योजनाओं पर विचार किया जा रहा है और जल्द ही आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।


इस मुद्दे को उठाने पर क्षेत्र के युवाओं में विधायक साहू के प्रति आभार व्यक्त किया है और उन्हें उम्मीद है कि सरकार इस दिशा में ठोस कदम उठाएगी।



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने