*विश्व जल दिवस के अवसर पर शपथ दिलाकर जंल संरक्षण के संदेश दिया गया जनपद पंचायत सीईओ द्वारा*
छत्तीसगढ़ परिदर्शन -पलारी।
दिनांक 22.03.2025 को विश्व जल दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत पलारी कार्यालय में श्री पन्ना लाल धुर्वे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत पलारी द्वारा जिसमें प्रमुख रूप से गुलशन कुमार गायकवाड अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा पलारी रजनीकांत बंजारे विकास खंड समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण रामाधार कुर्वंशी युवराज अग्रवाल दिलेश्वर साहू पारस बंजारे ललित साहू सभी अधिकारी/कर्मचारियों को शपथ दिलाया गया तथा जागरूक करते हुए जल संरक्षण रखने का संदेश दिया गया इसी तरह जनपद पंचायत पलारी के सभी 102 ग्राम पंचायतों में ग्रामीणो को विश्व जल दिवस के अवसर पर जल संरक्षण करने हेतु शपथ दिलाया गया।
