*जरा सा मौसम बदला और गुल हो गई बिजली, विभाग की लापरवाही उजागर*
छत्तीसगढ़ परिदर्शन -लवन।
हल्की बूंदाबांदी होते ही ग्राम धाराशिव के सरगबुंदिया तालाब क्षेत्र के आसपास में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। ग्रामीणों को पूरी रात अंधेरे में गुजारनी पड़ी, लेकिन बिजली विभाग समस्या के समाधान में नाकाम साबित हो रहा है। जरा से मौसम परिवर्तन में बिजली गुल होने की समस्या ने विभाग की तैयारियों की पोल खोल दी है। बिजली विभाग की इस लचर व्यवस्था से ग्रामीण परेशान है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि हल्की बारिश या तेज हवा चलते ही बिजली चली जाती है, और कई घंटे या कभी-कभी पूरा दिन बहाल नहीं होती। इससे आम उपभोक्ता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बतादे की आज रात कों ग्राम धाराशिव के सरगबुंदिया तालाब के आसपास के क्षेत्र में हल्की बूंदाबांदी होते ही बिजली आपूर्ति बाधित हो गई, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों के अनुसार, रात में हल्की बारिश होते ही बिजली चली गई थी, जो अब तक बहाल नहीं की गई है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही से हर बार हमें अंधेरे में रहना पड़ता है। थोड़ी-सी बारिश होते ही बिजली बंद हो जाती है, और कोई सुध लेने वाला नहीं होता । जरा सा मौसम बदलता है और बिजली चली जाती है, ऐसा कब तक चलेगा? बिजली के बिना छोटे बच्चे और बुजुर्गों को काफी दिक्कत होती है। गर्मी में बिजली न होने से परेशानी और बढ़ जाती है।ग्रामवासियों ने बिजली विभाग और प्रशासन से मांग की है कि इस समस्या का स्थायी समाधान किया जाए। यदि जल्द सुधार नहीं हुआ, तो वे विरोध प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे। अब देखना यह होगा कि बिजली विभाग इस समस्या को गंभीरता से लेता है या फिर हर बारिश में अंधेरा ही ग्रामीणों की किस्मत बनता रहेगा।
