*वार्ड क्रमांक 13 में 17 लाख की लागत से नाली निर्माण कार्य का भूमि पूजन संपन्न*
छत्तीसगढ़ परिदर्शन -रोहाँसी
। नगर पंचायत रोहाँसी के वार्ड क्रमांक 13 में नाली निर्माण कार्य की शुरुआत आज विधिवत भूमि पूजन के साथ की गई। इस निर्माण कार्य पर अनुमानित 17 लाख रुपए की लागत आएगी। भूमि पूजन समारोह में नगर पंचायत अध्यक्ष सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।
नगर पंचायत अध्यक्ष नदेश्वर साहू ने इस अवसर पर कहा कि यह नाली निर्माण कार्य क्षेत्रवासियों की लंबे समय से चली आ रही समस्या का समाधान करेगा और जल निकासी की व्यवस्था को सुदृढ़ बनाएगा। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत निरंतर नगर के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है और आगामी समय में अन्य वार्डों में भी आवश्यक निर्माण कार्य कराए जाएंगे।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी इस पहल की सराहना की और नगर पंचायत द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों के प्रति संतोष जताया। वार्डवासियों ने भी खुशी जाहिर करते हुए इसे जनहित में उठाया गया सराहनीय कदम बताया।
