www.chhattisgarhparidarshannews.in

अनुकंपा नियुक्ति निराकरण संदर्भ में दिवंगत पंचायत शिक्षाकर्मी अनुकम्पा कल्याण संघ द्वारा माननीय मुख्य मंत्री की धर्म पत्नी कौशल्या साय से मुलाकात कर तत्काल निराकरण की मांग किए।

 


अनुकंपा नियुक्ति निराकरण संदर्भ में दिवंगत पंचायत शिक्षाकर्मी अनुकम्पा कल्याण संघ द्वारा माननीय मुख्य मंत्री की धर्म पत्नी कौशल्या साय से मुलाकात कर तत्काल निराकरण की मांग किए।

छत्तीसगढ़ परिदर्शन- रायपुर।

 प्रांताध्यक्ष माधुरी मृगे जी के अध्यक्षता में अनुकम्पा नियुक्ति शिक्षाकर्मी संघ द्वारा दिनांक 18/05/2025 को माननीय मुख्य मंत्री की धर्म पत्नी कौशल्या साय जी से अति शीघ्र अनुकम्पा नियुक्ति के निराकरण के संदर्भ में आवेदन देकर निवेदन किया गया , जिस पर उन्होंने करुणा तथा संवेदन शीलता पूर्वक संघ को मुख्य मंत्री से भेट कराने तथा शीघ्र निराकरण की बात कही प्रांताध्यक्ष माधुरी मृगे ने परिवार बच्चों के भरण पोषण के लिए दिवंगत पंचायत शिक्षक परिजन के लिए जल्द निराकरण की मांग किए सहसचिव गीता साहू, मयंक आर्य, कुमुदनी, बबीता साहू, फ़गनी मार्कण्डेय, राजकुमारी ध्रुव आदि सभी पीड़ित परिजन उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने