www.chhattisgarhparidarshannews.in

*नन्हीं परी पल्लवी का जन्मदिन बना खुशियों का त्योहार*



 *नन्हीं परी पल्लवी का जन्मदिन बना खुशियों का त्योहार*

 पलारी। छत्तीसगढ़ परिदर्शन

बचपन की मासूम मुस्कान और केक की मिठास ने सोमवार को पलारी नगर को खास बना दिया। बघेल कॉलोनी की नन्हीं परी पल्लवी साहू, जो जीनियस हाइट्स स्कूल की नर्सरी कक्षा में अध्ययनरत हैं, ने अपना तीसरा जन्मदिन पूरे उत्साह और उल्लास के साथ मनाया।

*सुबह की शुरुआत स्कूल से*

सुबह 10 बजे स्कूल परिसर में जन्मदिन का खास कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्कूल की प्राचार्य  भाग्यश्री साहू और संस्थापक  चंदन साहू ने सभी शिक्षिकाओं और छात्रों के साथ मिलकर पल्लवी और उसकी सहपाठी बरखा साहू (कक्षा LK/B) को शुभकामनाएं दीं। बच्चों ने गीत गाए, तालियों की गूंज के बीच केक काटा गया और विद्यालय की ओर से "हैप्पी बर्थडे प्रमाण पत्र" भी भेंट किया गया। इस पूरे आयोजन ने नन्हे बच्चों के चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी।

 *शाम को घर में उत्सव का माहौल*

शाम 8 बजे पल्लवी के घर बघेल कॉलोनी में जन्मदिन का उत्सव परिवार और समुदाय के साथ मिलकर धूमधाम से मनाया गया। पूरे मोहल्ले में उत्सव जैसा माहौल बन गया था। महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों और रिश्तेदारों ने मिलकर पल्लवी को ढेर सारा आशीर्वाद और प्यार दिया।


*माता-पिता की भावनाएं*

पल्लवी के माता-पिता  तुलसी साहू एवं सुनीता साहू ने बताया कि पल्लवी अब तीन वर्ष की हो गई है और हर वर्ष यह दिन उनके परिवार के लिए बहुत खास होता है। उन्होंने कहा, “हमारी बेटी हमारे जीवन की सबसे सुंदर मुस्कान है।”

*इस अवसर पर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने वाले समाजजन और शिक्षकों में शामिल रहे*

सुमन पटेल, प्रभा देवांगन, विभा चंद्राकर, गोदावरी साहू, वैभवी देवांगन, लक्ष्मी वर्मा, दशोदा चंद्राकर, शैल ध्रुव, पूर्णिमा चंद्राकर, कांति साहू, सरस्वती साहू, अंजली, रेणुका वर्मा, ममता, कुमारी धुरंदरतथा शिक्षकगण — सत्येन पटेल, डिकेश चंद्राकर, लुकेशन देवांगन, रिश्तेदार प्रताप साहू जगदीश साहू वेदप्रकाश साहू, दीनबंधु वर्मा, पुकेश यादव रविशंकर साहू प्रमुख रूप से मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने