www.chhattisgarhparidarshannews.in

*ग्राम पैंजनी में प्रधानमंत्री आवास 2.0 का हुआ सर्वे*


 *ग्राम पैंजनी में प्रधानमंत्री आवास 2.0 का हुआ सर्वे*


 *पात्र हितग्राहियों को सौंपी गईं चाबियाँ*


छत्तीसगढ़ परिदर्शन -लवन।

 ग्राम पैंजनी में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) 2.0 के अंतर्गत "मोर दुआर साय सरकार" महाभियान के तहत जनपद पंचायत बलौदाबाजार की अध्यक्ष सुलोचना यादव द्वारा घर-घर पहुंचकर सर्वेक्षण कार्य किया गया। इस दौरान उन्होंने पात्र हितग्राहियों से संवाद कर उनकी स्थिति की जानकारी ली तथा गृह प्रवेश के अवसर पर उन्हें आवास की चाबियाँ सौंपीं।

इस कार्यक्रम में जनपद सदस्य रिसदा सविता अजय घृतलहरे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी फकीर चंद पटेल, जिला महामंत्री भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रशांत यादव, ग्राम पंचायत के सरपंच लुकेश्वर वर्मा, पूर्व सरपंच हल्धर वर्मा, उप सरपंच यशवंत वर्मा एवं पंच संतोष वर्मा सहित अनेक जनप्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित रहे।साथ ही ग्राम पंचायत के सचिव मनोज घृतलहरे, रोजगार सहायक महेश वर्मा तथा आवास मित्र भीष्मणि वर्मा ने इस अभियान को सफल बनाने में सक्रिय योगदान दिया। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए सरकार का आभार जताया।

इस महाभियान का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में आवासहीन एवं जरुरतमंद परिवारों को स्थायी छत प्रदान कर उन्हें सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाना है। कार्यक्रम के सफल आयोजन से क्षेत्र में सकारात्मक उत्साह देखने को मिला।



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने