www.chhattisgarhparidarshannews.in

*बरातियों की लापरवाही से लगी आग, 5-6 एकड़ पैरा जलकर राख*

 


*बरातियों की लापरवाही से लगी आग, 5-6 एकड़ पैरा जलकर राख*

छत्तीसगढ़ परिदर्शन- लवन

 ग्राम धाराशिव में मंगलवार रात्रि लगभग 8 बजे एक शादी समारोह में बरातियों की लापरवाही भारी पड़ गई। पटाखे जलाने के दौरान उठी चिंगारी पड़ोसी किसान रामसिंग पैकरा के ब्यारे में रखे पैरा पर जा गिरी, जिससे भयंकर आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और करीब 5-6 एकड़ का पैरा जलकर खाक हो गया।

स्थानीय लोगों के बताये अनुसार शादी समारोह के दौरान बरातियों द्वारा पटाखे जलाए जा रहे थे, जिनकी चिंगारी उड़कर पास के पैरा में जा गिरी। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया, जिससे पूरे गांव में हड़कंप मच गया। पड़ोसियों और ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए आग को फैलने से रोका और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस आगजनी में किसान रामसिंग पैकरा का सारा पैरा जलकर नष्ट हो गया, जो उन्होंने अपने मवेशियों के चारे के लिए रखा था। इस घटना से उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हुआ है, साथ ही अब उनके मवेशियों के चारे की व्यवस्था भी एक बड़ी समस्या बन गई है।


*शादी या अन्य समारोह में पटाखे जलाने में बरतें सावधानी*


गर्मी के दिनों में शादी समारोह का सीजन होता है, लेकिन इसी दौरान आगजनी की घटनाओं का खतरा भी बढ़ जाता है। खासतौर पर खुले इलाकों, खेतों और घास-फूस के पास पटाखे जलाने से बड़ा हादसा हो सकता है। लापरवाही से छोड़ी गई चिंगारी से आग लगने की संभावना रहती है, जिससे जान-माल का भारी नुकसान हो सकता है। ऐसे में शादी समारोह में पटाखे जलाने से पहले उचित सावधानी बरतनी चाहिए। पटाखों को खुली जगह पर जलाएं, पानी और रेत की व्यवस्था रखें, और खेतों या सूखे घास-फूस वाले क्षेत्रों के पास पटाखे जलाने से बचें। प्रशासन को भी इस पर सख्ती बरतनी चाहिए ताकि अनहोनी घटनाओं से बचा जा सके और शादी की खुशियां किसी दुर्घटना में न बदलें।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने