*रोहाँसी नगर पंचायत प्रतिनिधियों ने नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक से की मुलाकात* *पुलिस सहायता केंद्र की मांग*
छत्तीसगढ़ परिदर्शन -रोहाँसी।
रोहाँसी नगर पंचायत के अध्यक्ष नंदेश्वर साहू के नेतृत्व में नगर पंचायत के प्रतिनिधिमंडल ने नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक (एसपी) भावना गुप्ता से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान नगर में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों, विशेषकर सार्वजनिक स्थलों पर शराब सेवन के बाद होने वाली मारपीट की घटनाओं को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की गई।
प्रतिनिधिमंडल ने रोहाँसी में एक स्थायी पुलिस सहायता केंद्र की स्थापना की मांग की, जिससे नगरवासियों को समय पर पुलिस सहायता मिल सके और अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके। नगर में अवैध रूप से बिक रही शराब और उससे उत्पन्न सामाजिक अव्यवस्था को लेकर भी एसपी भावना गुप्ता को ज्ञापन सौंपा गया।
नगरवासियों की सुरक्षा और शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने की दिशा में यह कदम महत्वपूर्ण माना जा रहा है। अध्यक्ष नंदेश्वर साहू के साथ उपाध्यक्ष पितांबर, पार्षद दिनेश साहू, शीतल साहू, देवेंद्र ओझा, जितेंद्र कनौजे, हेमकुमार साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधि इस अवसर पर उपस्थित रहे।नगरवासियों ने प्रतिनिधियों के इस पहल का स्वागत किया है और आशा जताई है कि जल्द ही ठोस कदम उठाए जाए
