भरूवाडीह के तुषार जांगड़े ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में 95% अंक हासिल कर बढ़ाया गांव और समाज का मान
छत्तीसगढ़ परिदर्शन-बलौदाबाजार।
बलौदाबाजार विकासखंड के ग्राम पंचायत भरूवाडीह के होनहार छात्र तुषार जांगड़े ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में 95% अंक प्राप्त कर गांव और समाज का नाम रोशन किया है। तुषार शुरू से ही पढ़ाई-लिखाई में रुचि रखते थे और अपने घर के बड़े भाइयों से प्रेरणा लेकर पढ़ाई में निरंतर मेहनत करते रहे।
तुषार ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, बड़े पापा, गुरुजनों एवं विशेष रूप से बड़े भैया मान सिंह और ज्ञान सिंह के मार्गदर्शन को दिया है। उनका सपना भविष्य में सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने का है और वे चाहते हैं कि वे अपने गांव और समाज का नाम देश भर में रोशन करें।तुषार ने बताया कि उनके जीवन में बाबा गुरु घासीदास के विचारों और गुरुजनों का आशीर्वाद हमेशा प्रेरणा स्रोत रहे हैं। वे आगे चलकर समाज के लिए कुछ विशेष करना चाहते हैं।
तुषार की इस उपलब्धि पर ग्राम पंचायत भरूवाडीह के उप सरपंच भाव सिंह जांगड़े ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। गांव में इस सफलता से उत्साह का माहौल है और तुषार अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा बन गए हैं।गांव-समाज को गौरवांवित करने वाले तुषार को हार्दिक बधाई!


